
Ration Card: जिले के 61 हजार 857 परिवारों ने अब तक राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। वहीं 3 लाख 39 हजार 324 हितग्राहियों ने अब तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया। राज्य शासन ने इन्हें अब 31 अक्टूबर तक मोहलत जारी किया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तय मियाद तक राशनकार्ड का नवीनीकरण और ई-केवाईसी नहीं कराने की सूरत में अपात्रता अथवा राशनकार्ड को निरस्त किए जाने जैसी स्थिति बन सकती है।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रचलित 4 लाख 68 हजार 73 राशनकार्डों के नवीनीकरण और राशन कार्ड से संलग्न सभी 17 लाख 11 हजार 668 सदस्यों का अनिवार्य रूप से राशन दुकानों में जाकर ई-केवाईसी कराने निर्देश है।
हितग्राही निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार राशन कार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हो वहां के निकट के राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड व अपने आधार की कॉपी ले जाकर दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्को डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा अपना ई-केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं। यदि सदस्य अन्य प्रदेशों में या अन्य जिलों में भी निवास करते है तो वहां के राशन दुकान में जाकर उपरोक्त तरीके से ई-केवाईसी पूर्ण करवा सकते है।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने समय सीमा की बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तथा आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी नगरीय निकायों में मुनादी कर राशनकार्ड नवीनीकरण व सदस्यों का ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
09 Oct 2024 02:08 pm
Published on:
09 Oct 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
