8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: अब राशन कार्ड पर टैक्स! सुनकर लोगों को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है माजरा

Ration Card: सरकार का स्पष्ट आदेश है कि नया राशन कार्ड नि:शुल्क है, ऐसे में मकान टैक्स के नाम पर नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी टैक्स वसूली कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 2 माह का चना-चावल खा गए राशनचोर, सचिव-विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं...

Ration Card: नगर पंचायत कोपरा में नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से अवैध टैक्स वसूला जा रहा है। वो भी 300 रुपए। अफसरों की शह पर उनके मातहत प्रति कार्ड 300 रुपए की वसूली कर रहे हैं, जबकि प्रशासन का दावा है कि राशन कार्ड निशुल्क है। यह विवादित मामला नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सभी जगहों पर नए राशन कार्ड का वितरण तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन कोपरा में स्थिति अलग है। 15 वार्डों में से केवल पांच वार्डों में ही नया राशन कार्ड का वितरण हुआ है। इसमें भी लोगों को टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह बुजुर्ग को फंसाया फिर… हैरान कर देगा मामला

Ration card: नगरवासियों का कहना है कि जब वे नया राशन कार्ड लेने जाते हैं, तो नगर पंचायत के कर्मचारी उन्हें तीन सौ रुपए की रसीद कटवाने के लिए मजबूर करते हैं। रसीद नहीं कटवाने पर नए राशन कार्ड का वितरण रोकने की धमकी दी जाती है। इससे नाराज होकर लोग नया कार्ड लेने से कतराने लगे हैं। राशन कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं ले रहे हैं। समेकित कर के रूप में 300 रुपए लिए जा रहे हैं। इस कर के लिए पहले से मुनादी कराई थी।


बड़ी खबरें

View All

गरियाबंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग