2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर ‘लोटा’ से किया ताबड़तोड़ वार, बेटी ने आंखों देखी बताई बातें…..थाने आकर आरोपी ने कबूला सच

Bhilai News: जामुल थाना अंतर्गत बीती रात लेबर कैंप मोहल्ले में चरित्र शंका की वजह से विवाद पर पति देव कुमार साहू ने लोटा मारकर अपनी पत्नी चमेली बाई की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Husband brutally attacked his wife with 'Lota', died

थाने आकर आरोपी ने कबूला सच

CG Crime News: भिलाई। जामुल थाना अंतर्गत बीती रात लेबर कैंप मोहल्ले में चरित्र शंका की वजह से विवाद पर पति देव कुमार साहू ने लोटा मारकर अपनी पत्नी चमेली बाई की हत्या कर दी। अगले दिन सुबह थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतका आरोपी (Crime News) की दूसरी पत्नी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी याकूब मेनन ने बताया कि आरोपी देव कुमार साहू (43 वर्ष) बीके कंपनी में काम करता है। चमेली बाई (38वर्ष) क्लासिक पेंट कंपनी में काम करने जाती थी। आरोपी को पत्नी चमेली बाई के चरित्र पर शक था। इसके चलते दोनों के बीच काफी समय से मनमुटा चल रहा था। बुधवार रात लाइट न होने से सभी लोग खाना खाकर कमरे के बाहर सोये थे। लाइट आने पर पिता ने बेटी को दादी (Bhilai Crime News) के पास सोने के लिए भेज दिया। बीती रात भी इसी बात लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद झूमाझपटी में बदल गया। तैश में आरोपी ने घर में रखे लोटे से उसके सिर पर ताबड़-तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से चमेली बाई की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: नशे की हालत में परिवार के सामने ही बेटी से कर रहा था दुष्कर्म, विरोध करने पर पिता को उतारा मौत के घाट

हत्या के बाद रातभर घर से गायब रहा आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 12 से एक बजे के बीच वेदप्रकार ने चमेली बाई को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बिना किसी को बताए घर से गायब हो गया।

रातभर गायब रहने के बाद सुबह थाने पहुंच गया और पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतिका की गर्दन में सूजन थी। संभव: आरोपी (CG Crime News) उसका गला दबाने का भी प्रयास किया होगा। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो पाएगा।

यह भी पढ़े: कर्ज व घाटे में दबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद....कही यह बड़ी बात

पहली पत्नी की भी मौत संदिग्ध परिस्थतियों में जलने से हुई थी

आरोपी देव कुमार साहू की पहली पत्नी से एक बेटा और बेटी हैं। वे दोनों अलग रहते हैं। वहीं दूसरी पत्नी चमेली से एक बेटी लाकेश्वरी (11 वर्ष) उनके (CG Crime News) साथ ही रहती है।

आसपास के लोगों के मुताबिक आरोपी नशे में घर आता था और पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर झगड़ा करता था। मोहल्लेवासियों के अनुसार आरोपी देवा साहू पहली पत्नी की मौत जलने से हुई थी।

यह भी पढ़े: राजधानी में हुई भारी बारिश से डूबा सेजबहार बस्ती, देखें VIDEO