31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Steel Conference: भिलाई में आयोजित हुआ भारतीय इस्पात सम्मलेन, अब स्क्रैप से बनाया जाएगा स्टील…

Indian Steel Conference: डीजीएम उमाकांत ने बताया कि भारत सरकार ने भी स्क्रैप रीसाइकिल पॉलिसी शुरू की है। भारत में अब स्क्रैप जनरेट होगा। कार को 15 साल बाद स्कैप करना है

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Aug 31, 2024

Indian steel confrence

Indian Steel Conference: भारतीय इस्पात सम्मलेन में शामिल होने भिलाई आए टेनोवा कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण चतुर्वेदी और डीजीएम उमाकांत ने बताया कि स्टील सेक्टर में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। अब तो स्कैप से स्टील भी जनरेट कर सकते हैं। स्क्रैप गलाएंगे और उससे स्टील बनाएंगे। उन्होंने बताया कि चाइना में प्लांट लगे हुए हैं, जो इस कंपनी की तकनीक से ही स्टील का उत्पादन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: National Steel Conference: भिलाई में होगा राष्ट्रीय इस्पात सम्मलेन, 29 व 30 अगस्त को देशभर से जुटेंगे बड़े उद्यमी…

यूरोप में भी हमारे प्लांट लगे हुए हैं। अपना हाइब्रिट टेक्नोलॉजी सप्लाई किया है। डीजीएम उमाकांत ने बताया कि भारत सरकार ने भी स्क्रैप रीसाइकिल पॉलिसी शुरू की है। भारत में अब स्क्रैप जनरेट होगा। कार को 15 साल बाद स्कैप करना है, इसके लिए सरकार इंसेंटिव भी दे रही है।

स्कैप को अब दूसरे देश से आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्क्रैप से स्टील जनरेट कर सकते हैं। स्क्रैप गलाएंगे और उससे स्टील बनाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी का इसमें भी बड़ा योगदान है। स्कैप से स्टील चाइना और दूसरी यूरोप कंट्री में बनाया जा रहा है। स्क्रैप के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना है।