27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेशी और रोहिंग्या के संदेह पर 474 लोगों की हुई जांच, 103 लोगों का लिया गया फिंगर प्रिंट..

CG News: पुलिस की अनाउंसमेंट को सुनकर लोग घर से निकले और अपने-अपने दस्तावेजों की जांच कराई। पुलिस ने 474 लोगों की जांच की। वहीं 103 संदेहियों का फिंगरप्रिंट लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
बांग्लादेशी और रोहिंग्या के संदेह पर 474 लोगों की हुई जांच(photo-patrika)

बांग्लादेशी और रोहिंग्या के संदेह पर 474 लोगों की हुई जांच(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने बुधवार को सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया। पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। पुलिस की अनाउंसमेंट को सुनकर लोग घर से निकले और अपने-अपने दस्तावेजों की जांच कराई। पुलिस ने 474 लोगों की जांच की। वहीं 103 संदेहियों का फिंगरप्रिंट लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: 103 संदेहियों का फिंगर प्रिंट लिया गया

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अलग-अलग टीम गठित की गई। इसके बाद सब डिविजन छावनी, भिलाई नगर और पाटन क्षेत्र में दबिश दी। छावनी अनुविभाग के ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज और पुरैना क्षेत्रों में 65 लोगों की जांच की गई, जिसमें 15 संदिग्ध के फिंगरप्रिंट लिए गए।

भिलाई नगर अनुविभाग में कांट्रेक्टर कॉलोनी, पुरानी बस्ती और पांच रास्ता क्षेत्र में 201 किराएदारों की जांच की गई। अधिकतर लोग आसपास के जिलों से