23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakhumbh 2025: लगातार तीन दिन कुंभ स्पेशल ट्रेन, महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान

Mahakhumbh 2025: कुंभ जाने के लिए 14 फरवरी को दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से सुबह 3.30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा होते हुए कटनी पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Feb 13, 2025

Mahakhumbh 2025: लगातार तीन दिन कुंभ स्पेशल ट्रेन, महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान

Mahakhumbh 2025: रेलवे महाकुंभ में जाने वालों के लिए लगातार कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दुर्ग से प्रयागराज जाने के लिए और भी नियमित ट्रेनें हैं पर इनमें कंफर्म सीट मिल पाना मुश्किल हो गया है। वहीं अब अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन है। ऐसे में लोगों की भीड़ कुंभ जाने के लिए कम ही नहीं हो रही है। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 14, 15, 16, 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kumbh special Trains: विशाखापट्टनम से गोरखपुर के बीच 4 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, रायपुर के यात्री कर सकेंगे सफर

इन ट्रेनों की बुकिंग भी अन्य ट्रेनों की तरह ही है। यहां से कुंभ जाने के लिए 14 फरवरी को दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से सुबह 3.30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा होते हुए कटनी पहुंचेगी। यहां से यात्रियों को दूसरी ट्रेन या सड़क मार्ग से कुंभ तक जाना होगा। इसी दिन एक और ट्रेन 08765 दुर्ग से प्रयागराज कुंभ तक जाएगी, जो दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी। यह 15 फरवरी को सुबह 5.45 बजे कुंभ पहुंचाएगी

15 फरवरी को भी ट्रेन 08795 दुर्ग-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन रात 7.20 बजे दुर्ग से रवाना होगी। अगले दिन 16 फरवरी को ट्रेन 08767 दुर्ग-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 10.40 बजे दुर्ग से रवाना होगी। इसके बाद सीधे 19 फरवरी को ट्रेन दुर्ग-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी।

वहीं कुंभ के बाद भी 28 फरवरी को गाड़ी 08761 दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सुबह 3.30 बजे रवाना होगी जो रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए जाएगी।

नियमित गाड़ियों में लंबी वेटिंग

प्रयागराज रुट की सभी गाड़ियों में 100 से 170 तक वेटिंग है। इनमें सीट मिल पाना मुश्किल हो गया है। अलग-अलग दिनों में इन ट्रेनों में स्लीपर कोच की बुकिंग ही बंद हो गई है। एसी कोच में भी लंबी वेटिंग चल रही है। सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-वाराणसी, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा में सीट मिल पाना मुश्किल है। कई तारीख में तो इन गाड़ियों में रिग्रेट दिखा रहा है। बुकिंग बंद हो गई है।