
CG Weather: पश्चिमी राजस्थान में एक्टिव हुई द्रोणिका के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया है। रविवार की रात को दुर्ग संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग जिले में पहले शाम को हवा की रफ़्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तेज अंधड़ के बाद बूंदाबांदी हुई जो हल्की बारिश में बदल गई। राजनांदगांव, कवर्धा और बेमेतरा में भी रविवार के बाद सोमवार को भी हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में बड़ी गिरावट आ गई। दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे आकर 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
हालांकि, बारिश की वजह से रात का पारा सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे आ गया। इससे न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, मंगलवार को भी दुर्ग जिला सहित संभाग में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। इस बीच तेज हवा चलेगी, जिसकी रतार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
दुर्ग जिले में अंधड़ और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। सोमवार को मौसम में आए परिवर्तन के बाद दुर्ग जिले में 6.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। बेमेतरा में 3.8 मिमी, कवर्धा में 0.7 मिमी, खैरागढ़ में 2.2 मिमी और राजनांदगांव में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बालोद में भी 5.7 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश रायपुर में हुई।
Published on:
29 Apr 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
