
Lumpy Virus In CG: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लंपी वायरस का संक्रमण फैलते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि भिलाई के सुपेला में लंपी वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके फैलने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग ने की है। हाल ही में कुछ दिन पहले ही इसके लक्षण पाया गया था। अधिकारियों ने इसे लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया था। इससे कई गौवंश संक्रमित हो गए हैं।
आपको बता दें कि पांच दिन पहले सुपेला के कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इसे टाल रहे थे, लेकिन जब गाय, बछड़ों के शरीर में हुए जख्मों से खून रिसने लगा तब जाकर टीम यहां पहुंची। टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लंपी वाययस की पुष्टि भी की।
Lumpy Virus In CG: मवेशियों में लगातार फैल रहे लंपी वायरस को देख सुपेला के पार्षद रविशंकर कुर्रे को कल पूरे एरिया में मुनादी करने कहा गया है ताकि मवेशियों के मालिक अपने-अपने मवेशी घर पर रखें जिससे उनका वैक्सीनेशन हो सकें। वहीं एक टीम भी सुपेला में मौजूद लंपी वायरस से पीड़ित मवेशियों का वैकसीनेशन भी कर रहे हैं और जिनमें ज्यादा वायरस ज्यादा फैल गया है। उन लावारिश मवेशियों को गोठान में शिफ्ट करने को कहा गया है। ताकि वहां उन्हें अलग से रखा जा सकें।
Published on:
02 Nov 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
