8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG.. मदर्स मार्केट में दारू बेचने की तैयारी

मदर्स मार्केट पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित करते हुए पिछली सरकार ने बनाया था। यहां महिला समूह को एक बड़ा बाजार बनाकर दिया गया। जहां महिलाएं घर में उत्पाद तैयार कर लाती और बेच सकती थीं। सरकार बदलते ही सी मार्केट और मदर्स मार्केट में ताला लटक गया। नंदिनी रोड के शराब दुकान को शिफ्ट करने के लिए आबकारी विभाग दुकान तलाश कर रही है। नगर निगम के अधिकारियों ने मदर्स मार्केट की दुकानों को दिखाया है। आबकारी विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग में मौजूद यहां की दुकानें पसंद आ गई है। जल्द ही यहां वाइन शॉप खुल जाएगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 15, 2024

Play video

अगस्त 22 में तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Mother's Market मदर्स मार्केट का लोकार्पण किया था। Self Help Groups स्व-सहायता समूहों के उत्पाद डिस्प्ले करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 1.87 करोड़ की लागत से मदर्स मार्केट, पावर हाउस में शुरू किया। नगर निगम, भिलाई इन दुकानों को संचालन के लिए अलग-अलग समूहों को दिया। समूह की महिलाएं लगातार निगम में आवेदन कर रही थीं। निगम अधिकारियों का कहना था कि उनके पास 200 से अधिक स्व सहायता समूह है। आवंटन करने नए सिरे से प्रक्रिया कर रहे हैं। अब इसमें से कुछ दुकानों को वाइन शॉप खोलने किराए पर दिया जा रहा है।

6 दुकान देने की है तैयारी

वाइन शॉप के लिए मदर्स मार्केट की 6 दुकानों को देने की तैयारी है। मार्केट के सामने हिस्से में महिला समूह का ऑफिस है। इसके दो दुकान के बाद धनवंतरी जेनेरिक दवाओं की दुकान है। इसके बाद की 6 दुकानों को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पसंद किया है। अब इसके किराए का दर तय करने को लेकर प्रोसेस किया जा रहा है। अधिकारी इसको लेकर फाइल को आगे बढ़ा दिए हैं।

27 दुकान है मदर्स मार्केट में

डीमार्ट और बिग बाजार की तर्ज पर भिलाई में मदर्स मार्केट का निर्माण किया गया। इस मार्केट में 27 दुकानें हैं। स्व-सहायता समूहों के विभिन्न विशिष्ट उत्पादों के डिस्प्ले काउंटर बनाए गए। इनको स्व-सहायता समूह को उपलब्ध कराया जाना था। इस मार्केट को आवंटन किए जाने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई और अब आबकारी विभाग को यहां के कुछ दुकान देने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अभी किराया नहीं हुआ है तय

एमएस सोरी, राजस्व अधिकारी, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि आबकारी विभाग को जोन-4 शिवाजी नगर के अधीन मदर्स मार्केट की दुकान पसंद आ गई है। नंदिनी रोड के वाइन शॉप को यहां शिफ्ट करने वे लेना चाह रहे हैं। दुकान को चिंहित कर लिया है। अभी किराया तय करने के लिए फाइल प्रक्रिय में है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bsps-joint-union-staged-a-protest-at-equipment-chowk-19065124