31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. खुर्सीपार के 70 घरों पर चलेगा बुलडोजर, भड़के लोग

नगर निगम, भिलाई की टीम बुधवार को सुबह 11 बजे वार्ड-42 में मुख्य सीवरेज लाइन के ऊपर बने मकानों को तोडऩे के लिए पहुंची। मौके पर मौजूद लोग और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इसके लिए रास्ता निकाला जाए, कि बिना आवासों को तोड़े किस तरह से पाइप बिछाया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दबाव में इसके पहले भी केनाल रोड निर्माण के दौरान लोगों के मकानों को तोड़ा गया था। अब फिर एक बार टारगेट कर आवासों को तोडऩे की तैयारी की जा रही है। इस मामले में बिना मकान तोड़े रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस पर जोन आयुक्त और उनकी टीम लौट गई।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 05, 2025

खुर्सीपार में भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर नगर निगम, भिलाई करीब 9 करोड़ खर्च कर घरों के पीछे पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। काम करने में एजेंसियों को पसीना आ रहा है। यहां घरों के पीछे कब्जा है। निगम ने करीब 11 सौ मकानों को चिंहित किया। घरों के पीछे बिछाए जाने वाले पाइप लाइन का काम अभी अटका हुआ है। वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं निगम की टीम बुधवार को मुख्य पाइप लाइन बिछाने वाले स्थल पर पहुंच गई है। निगम यहां करीब 70 घरों को ढहाने के इरादे से पहुंची थी। यह देख जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भड़क गए।

बीएसपी आवासों के पीछे अभी नहीं बिछा है पाइप लाइन

Municipal Corporation, Bhilai निगम ने जोन-4 को 4 हिस्से में बांटा है। सभी जगह कब्जा की वजह से पाइप को बिछाने में दिक्कत आ रही है। घरों के पीछे जब पाइप बिछा नहीं है, तब अंतिम छोर में पाइप बिछाने से क्या फायदा होगा। यह सवाल उठ रहा है।

अधिकारियों ने की जनप्रतिनिधियों से चर्चा

मुख्य सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के नाम पर आवासों को ढहाने के लिए निगम की टीम पहुंची। इस मौके पर खुर्सीपार, जोन-4 के आयुक्त अमरनाथ दुबे व उनकी टीम मौजूद थी। वहीं जोन-4 के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने जोन अधिकारी से कहा कि पाइप लाइन सड़क से सीधे बिछाई जा सकती है। अगर पुराने जगह से बिछाना है, तो मेनुअल काम करवाया जाए। इससे आवासों का अधिक हिस्सा प्रभावित नहीं होगा।

टारगेट करके नहीं किया जाए कार्रवाई

Legislative Representative विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, पार्षद के जगदीश, शुभम झा ने निगम अधिकारियों से कहा कि टारगेट करके कार्रवाई नहीं की जाए। लोगों से चर्चा कर रास्ता निकाला जाए। सीवरेज लाइन पाइप बिछाने से कोई मना नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइप बिछाने जितना जगह चाहिए, उससे अधिक जगह को चिंहित किया गया है। अगर मेनुअल कार्य करवाया जाए, तो पाइप के लिए जितना जगह चाहिए वह मौजूद है। लोगों की भीड़ देखते-देखते बढ़ती गई। इस बीच स्थानीय बड़े नेताओं का भी फोन आया। जोन आयुक्त से चर्चा की गई।

लोगों को रास्ते में लाओगे

भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष, जोन-4, Zone President शिवाजी नगर, ने जोन आयुक्त से कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, MLA Devendra Yadav महापौर नीरज पाल mayor neeraj pal दो दिन में मौके पर आएंगे। तब बैठकर रास्ता निकाला जाएगा। काम करने के लिए रास्ता निकाला जा सकता है, मकान तोडऩा उद्देश्य नहीं होना चाहिए। बच्चों का परीक्षा, होली, ईद त्योहार के बीच मकान तोड़कर लोगों को रास्ते में लाना है क्या। https://www.patrika.com/bhilai-news/the-issue-of-bhilais-chemical-laden-water-echoed-in-the-assembly-19430385