27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस कस्बे में पांच साल से तिरपाल के नीचे चल रहा बैंक! बारिश में ऊपर से पानी टपकता है तो कर्मचारी कभी इधर तो कभी उधर खिसकता है

कस्बे में पांच साल से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तिरपाल के नीचे चल रही है

2 min read
Google source verification
Bank running under tarpaulin in bhilwara

Bank running under tarpaulin in bhilwara

रायला।

कस्बे में पांच साल से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तिरपाल के नीचे चल रही है। नई बिल्डिंग तैयार होने के बावजूद बैंक अभी भी पुरानी बिल्डिंग में तिरपाल के नीचे चल रहा है। टपकते पानी के बीच कर्मचारी व उपभोक्ताओं को बारिश में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

READ: लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रेक्टर चला दुर्घटना करने के मामले में, चालक को दो साल की सजा


जानकारी के अनुसार रायला भारतीय स्टेट बैंक पांच साल से तिरपाल के नीचे चल रहा है। नई बिल्डिंग तैयार होने के बावजूद उद्घाटन नहीं होने से पुराने भवन में चल रहा है। बारिश के दौरान छत के ऊपर से पानी गिरता है। कंप्यूटर, प्रिंटर, स्किनर, पंखे, एसी, रिकार्डो मे पानी टपक रहा। दीवारों में शीलन आने से बिजली की फिटिंग के अंदर पानी पड़ रहा है। जिससे हर समय बिजली के करंट की आशंका रहती है।

READ: रफ्तार का कहर: बेकाबू लग्जरी जीप अनियंत्रित होकर सडक से उतरने के बाद पलटी, एक की मौत, दो घायल

जिससे कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं कर्मचारियों को टपकते पानी की बूंदों के बीच काम करना पड़ रहा है। यह भवन पुरारा होने से काफी जर्जर हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर बताया कि जल्दी इसका उद्घाटन करा कर इसे नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे इन परेशानियों से राहत मिलेगी।

तीसरे दिन भी मेहरबान रहा मानसून, दिनभर चलता रहा रूक—रूककर बारिश का दौर
जिले में तीसरे दिन शुक्रवार को भी मानसून मेहरबान रहा। शहर सहित जिलेभर में दिनभर रूक—रूककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से नदी नालों में पानी की आवक हुई है।
बीगोद। बीगोद कस्बे में अपराह्न करीब एक घन्टे से ज्यादा मूसलाधार बारिश हुई। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से लोगो मे खुशी का माहौल है। जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है।

आकोला क्षेत्र में तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। क्षेत्र के गांवो में हो रही है तेज बारिश के बाद अब किसानों को बुवाई का इंतजार है। आकोला क्षेत्र की प्रमुख बनास नदी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद पानी की आवक प्रारंभ हो गई। इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमडे आकोला में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।