scriptभीलवाड़ा में तेज हवा के साथ बरसात, बीगोद में अंधड़ से दूसरे दिन भी भारी नुकसान | Bhilwara Weather Update: rain with strong wind | Patrika News

भीलवाड़ा में तेज हवा के साथ बरसात, बीगोद में अंधड़ से दूसरे दिन भी भारी नुकसान

locationभीलवाड़ाPublished: May 30, 2022 07:58:10 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भीलवाड़ा में सोमवार को भी मौसम में बदलाव हुआ। सुबह से सूरज की तल्खी से भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया। दोपहर दो बजे बाद मौसम ने करवट ली।

Bhilwara Weather Update: rain with strong wind

भीलवाड़ा में सोमवार को भी मौसम में बदलाव हुआ। सुबह से सूरज की तल्खी से भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया। दोपहर दो बजे बाद मौसम ने करवट ली।

भीलवाड़ा। शहर में सोमवार को भी मौसम में बदलाव हुआ। सुबह से सूरज की तल्खी से भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया। दोपहर दो बजे बाद मौसम ने करवट ली। आसमान में घटा छाने के साथ तेज हवाएं चली। उसके बाद कुछ देर हल्की बरसात हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बाद में धूप खिल गई। एक ही दिन में तापमापी का पारा डेढ़ डिग्री चढ़ गया। शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री तथा न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पूर्व में ही रविवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस था। उधर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर बाद कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात हुई। बीगोद क्षेत्र में दूसरे दिन भी चले अंधड़ से भारी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें

भीलवाड़ा में तेज अंधड़ से खासा नुकसान, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

उड़े टिन-टप्पर, गिरी दीवारें, फ सलों को भी नुकसान
बीगोद क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अंधड़ चलने से खासा नुकसान हुआ। क्षेत्र के खटवाड़ा गांव में पूर्व सरपंच सज्जनसिंह की फैक्ट्री के टिनशेड उड़ गए और दीवारें टूटकर गिर गई। जोजवा में सम्पत तेली के खेत पर लगा नेट हाउस टूट गया। इससे खीरा-ककड़ी की फ सल बर्बाद हो गई। कस्बे में रविवार को आए अंधड से बस स्टैण्ड पर बरगद का पेड़ गिरने से एक विद्युत पोल भी टूट गया था। इससे चौबीस घंटे तक आधे कस्बे में बिजली आपूर्ति ठप रही। मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी ने बताया कि ग़ांव के घूघरिया कंजर के मकान पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ। अंधड के बाद बारिश से गली.मोहल्लों एवं सड़कों पर पानी बह निकला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो