
Celebrated betrayal day in bhilwara
भीलवाड़ा ।
केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विश्वासघात दिवस मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, रिक्शा और साइकिल पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों से रैली निकाली। भीषण गर्मी और भरी दुपहरी में रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता शामिल थे।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार सुबह साढे दस बजे कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली गई। रैली में चार बैलगाड़ी, 20 साइकिलें तथा 20 साईकिल रिक्शे शामिल थे। बैलगाड़ी में मोटरसाइकिल व गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पैदल थे। रैली रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, गोल प्याऊ चौराहे, नेताजी सुभाष मार्केट होते हुए सूचना केन्द्र पहुंची। यहां प्रदर्शन के बाद पहली बार 21सूत्रीय ज्ञापन किसी अधिकारी या सरकार के नाम न देकर मीडियाकर्मियों को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं हुए है। सभी वादे जुमले नजर आ रहे है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमां छू रही है। किसान आत्महत्या कर रहे है। युवा बेरोजगारी से परेशान है। जीएसटी और नोटबंदी से व्यापार ठप हो गया है।
रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी, हगामी लाल मेवाड़ा, ओम नारानीवाल, मधु जाजू, मंजू पोखरना, सुमित्रा कटिया, रेखा हिरण, तुलसी भाटी, अर्चना दुबे, अर्चना सोनी, शिवकुमार कौशिक, हेमेंद्र शर्मा, मोहम्मद हारून रंगरेज समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोडी के कब्जे को लेकर दो परिवार झगड़े
कोटड़ी. कोटड़ी थाना क्षेत्र के सिंह जी का खेड़ा में पशुओं के गोबर (खाद ) की रोडी के कब्जे को लेकर दो परिवारों के के बीच हुए झगड़े में एक महिला सहित 12 लोग घायल हो गए। जिनका कोटडी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया । पुलिस ने सीता पत्नी श्रवण गुर्जर निवासी सिंह जी का खेड़ा की रिपोर्ट पर कन्हैया लाल गुजर, ईश्वर गुर्जर, जीवन लाल, शिवलाल , रामेश्वर , देवकिशन सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । दूसरी तरफ से रामू देवी पत्नी भोजा गुजर ने जमना गुर्जर, श्रवण, जगदीश, देबी लाल, सोहनी देवी, भीमराज गुर्जर, फूलचंद , सीता देवी, सीता, काली गुर्जर सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज कराया । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है ।
Published on:
27 May 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
