scriptकांस्टेबल भर्ती परीक्षा: बंद इंटरनेट सेवा के बीच कांस्टेबल बनने आएंगे 22 हजार युवा, नकल गिरोह के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद | Constable Recruitment Examination-2018 | Patrika News

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: बंद इंटरनेट सेवा के बीच कांस्टेबल बनने आएंगे 22 हजार युवा, नकल गिरोह के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 13, 2018 09:42:36 pm

Submitted by:

tej narayan

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2018 शनिवार व रविवार को भीलवाड़ा शहर में 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी

Constable Recruitment Examination-2018

Constable Recruitment Examination-2018

भीलवाड़ा।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2018 शनिवार व रविवार को भीलवाड़ा शहर में 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रदेश भर से 22,848 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा में नकल गिरोह के सक्रिय होने की संभावना को देेखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। इसी के तहत जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान दोनों ही दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया, दूसरी तरफ अभ्यर्थियों की आवाजाही को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें लगाई है, वही रेलवे ने भी यात्रियों ट्रेनों में कोच की सख्या बढ़ाई है।

शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, अभ्यर्थियों का परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए शहर में पहुंचने का सिलसिला सांझ ढलने के साथ शुरू हो गया। पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थलों पर तलाश अभियान जारी रखा और संदिग्धों की धरपकड़ की।
पहली पारी सुबह 10 बजे से
पहली पारी में 10 से 12 और दूसरी पारी दोपहर तीन से पांच बजे तक परीक्षा होगी। आधा घण्टे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा के लिए टीसीएस कम्पनी को अधिकृत किया है। नकल वाले गिरोह पर खास निगाह रखे हैं। अभ्यार्थियों से शिष्ट व्यवहार करने की पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है।
कड़ी जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

केन्द्र के प्रवेश द्वार पर जांच पड़ताल के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। केन्द्र में इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर पाबंदी रहेगी। केलकूलेटर व मोबाइल वर्जित होगा। पुरुष अभ्यार्थियों के आधी बांहों की शर्ट या टी-शर्ट में आने पर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा और के जूते भी बाहर खोलने होंगे। हर कक्ष में सीसी कैमरे लगाए गए है। महिलाएं और युवतियों को कान के बड़े झुमकियां पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा। ताबीज व लॉकेट को बाहर खुलवा लिया जाएगा।
यहां रहेगी रोडवेज बसों की सुविधा

जिला परिवहन विभाग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए अभ्यार्थियों को परेशाना ना हो इसके लिए आवागमन की सुगम व्यवस्था की है। शहर में रोडवेज बस स्टैण्ड के अलावा अजमेर, ब्यावर, शाहपुरा, देवली व केकड़ी मार्ग के यात्रियों के लिए सुखाडि़या सर्किल पर अतिरिक्त बसें खड़ी रहेंगी। माण्डलगढ़, कोटा, कोटड़ी मार्ग के लिए मजिस्टे्रट कॉलोनी के निकट अहिंसा सर्किल से बसें रवाना होगी। गंगापुर, उदयपुर मार्ग के लिए आईटीआई गंगापुर रोड पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। चित्तौडग़ढ़ मार्ग के यात्रियों के लिए यातायात पुलिस चौकी के बाहर से बस रवाना होगी। यहां उपनिरीक्षक चंचल माथुर की ड्यूटी लगाई है

प्रशासन परीक्षा को तैयार
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि संभागीय आयुक्त के आदेश से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर 14-15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन ने सभी स्तरों पर व्यापक बंदोबस्त किए है
पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर सुरक्षा के निर्देश दिए

शनिवार व रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर सुरक्षा के निर्देश दिए। एसपी शर्मा ने बैठक में कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा रामजीलाल एवं जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो