26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंसी खुशी पत्नी के साथ मिलने ससुराल आया था युवक, अचानक ऐसा क्या हुआ कि मच गया कोहराम

ससुराल में पत्नी के साथ मिलने आए ब्यावर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई

2 min read
Google source verification
Death of young man under suspicious circumstances in bhilwara

Death of young man under suspicious circumstances in bhilwara

आसींद।

ससुराल में पत्नी के साथ मिलने आए ब्यावर के एक युवक की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। चिकित्सकों ने मृत्यु कारण गर्मी होने की संभावना व्यक्त की है।

READ: अंधविश्वास का मौत का खेल: गर्म सलाखों से निकली मासूमों की चीख, थोथे प्रशासन की जागरूकता के ढोल

पुलिस के अनुसार ब्यावर के ठिकराना निवासी कालू कालबेलिया (40) शुक्रवार शाम आसींद में खारी नदी के समीप डेरे में स्थित ससुराल में पत्नी के साथ मिलने आया था। यहां शनिवार दोपहर डेरे में कालू की तबीयत अचानक खराब हो गई, रिश्तेदार उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु हालात संदिग्ध होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों व चिकित्सकों ने कालू की मृत्यु गर्मी से होने की संभावना जताई है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम से ही होगा।

READ: टोने टोटके व अंधव‍िश्‍वास का श‍िकार बनी मासूम की हालत में सुधार, अभी भी ऑक्सीजन पर, पुल‍िस ने शुरू की कार्रवाई

मकान मे सेंध मारकर नकदी व जेवरात ले उड़े चोर

पण्डेर. मकान के पीछे सेंध लगाकर चोर हजारों का माल ले गए। थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पण्डेर निवासी गोपाल लाल रेगर ने रिपोर्ट में बताया कि विगत रात को वह और उसका परिवार मकान की छत पर सो रहा था। रात में मकान के पीछे खाल के रास्ते से कुछ चोरों ने कमरे की पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर कमरे मे घुस आए। कमरे में रखे बक्से के ताले तोड कर उसमे रखे अस्सी हजार रुपए नकद, तीन बड़ी कनकती, एक छोटी कनकती चांदी की, एक मांदलिया चांदी का, 150 ग्राम कातरिया ले गए। सुबह जाग होने कमरे का सामान बिखरा पाया गया। चोरी होने की सूचना पण्डेर थाने मे दी गई। सूचना पा कर पण्डेर थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली एवं अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी।