
Electrical theft in bhilwara
भीलवाड़ा।
चोरी की बिजली से बना शुद्ध पानी बेचने के आरोप में गुरुवार रात विद्युत चोरी निरोधक थाने ने आरओ प्लांट संचालक को गिरफ्तार किया। बिजली थाने के प्रभारी गोपाल भारती ने बताया कि आरोपी प्रभुलाल सेन (36) आसीन्द में घर पर ही आरओ प्लांट संचालित करता है।
प्लांट के लिए उसने व्यावसायिक कनेक्शन भी नहीं ले रखा है और घरेलू कनेक्शन के जरिए ही प्लांट चला रहा था। आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर आसींद की जेईन नईम अंसारी ने 25 सितम्बर 2017 को आरोपी के प्लांट की जांच की तो यहां प्लांट का संचालन एलटी लाइन से बिजली चुरा कर कर होना पाया गया।
इस पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेंट्रल विजिलेंस अजमेर की टीम ने 10 दिसम्बर 2016 को आरोपी के प्लांट की जांच की तो यहां एक नहीं दो स्थानों से एलटी लाइन से चोरी की बिजली से प्लांट संचालित मिला। तीन प्रकरण में आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी।
आरोपी की तलाश में दीवान कृष्ण गोपाल पारीक की अगुवाई में टीम ने आसीन्द में गुरुवार को दबिश दी। यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा लाया गया। आरोपी को शुक्रवार सुबह एडीजी प्रथम कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपी के बिजली चोरी के तीसरे मामले में विजिलेंस ने ढाई लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगा रखा है।
Published on:
16 Jun 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
