25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरओ प्लांट का मालिक बिजली चोरी के आरोप में गिरफ्तार, जेल भेजा

विद्युत चोरी निरोधक थाने ने आरओ प्लांट संचालक को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Electrical theft in bhilwara

Electrical theft in bhilwara

भीलवाड़ा।

चोरी की बिजली से बना शुद्ध पानी बेचने के आरोप में गुरुवार रात विद्युत चोरी निरोधक थाने ने आरओ प्लांट संचालक को गिरफ्तार किया। बिजली थाने के प्रभारी गोपाल भारती ने बताया कि आरोपी प्रभुलाल सेन (36) आसीन्द में घर पर ही आरओ प्लांट संचालित करता है।

READ: अगर सरकारी नौकरी या कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र लगता है तो आपके लिए बड़े काम की है यह खबर

प्लांट के लिए उसने व्यावसायिक कनेक्शन भी नहीं ले रखा है और घरेलू कनेक्शन के जरिए ही प्लांट चला रहा था। आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर आसींद की जेईन नईम अंसारी ने 25 सितम्बर 2017 को आरोपी के प्लांट की जांच की तो यहां प्लांट का संचालन एलटी लाइन से बिजली चुरा कर कर होना पाया गया।

READ: लहूलुहान हालत में आई एक मां ने जब निकाली कलेजे की टीस तो सुनकर खड़े हो गए रोंगटे, ऐसे कलयुगी बहुु बेटे भगवान क‍िसी को ना दे

इस पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेंट्रल विजिलेंस अजमेर की टीम ने 10 दिसम्बर 2016 को आरोपी के प्लांट की जांच की तो यहां एक नहीं दो स्थानों से एलटी लाइन से चोरी की बिजली से प्लांट संचालित मिला। तीन प्रकरण में आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी थी।

READ: इस क्षेत्र में सरपंच के भाई की जमीन पर चल रहा ऐसा कारोबार जिसे देखते ही आपके पैरो तले खिसक जाऐंगी जमीन

आरोपी की तलाश में दीवान कृष्ण गोपाल पारीक की अगुवाई में टीम ने आसीन्द में गुरुवार को दबिश दी। यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा लाया गया। आरोपी को शुक्रवार सुबह एडीजी प्रथम कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपी के बिजली चोरी के तीसरे मामले में विजिलेंस ने ढाई लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगा रखा है।