25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर फंदे पर झूला, सुसाइड नोट में लिखा, नवीं में पास नहीं हुआ, दे रहा हूं जान

रायला थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा में मंगलवार को नौवीं कक्षा में फेल हो जाना किशोर को इतना बुरा लगा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कर दिया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Hammock on teenage hoop in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

रायला थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा में मंगलवार को नौवीं कक्षा में फेल हो जाना किशोर को इतना बुरा लगा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कर दिया

रायला।

रायला थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा में मंगलवार को नौवीं कक्षा में फेल हो जाना किशोर को इतना बुरा लगा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कर दिया। किशोर ने फंदे पर झूलने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उल्लेख किया वह कक्षा में पास नहीं हो पाया। इसके चलते मौत को गले लगा रहा है।
सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्रसिंह ने बताया कि कन्हैयालाल (15) पुत्र जगदीश सेन रायसिंगपुरा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। तीन दिन पहले ही परीक्षा परिणाम आया और उसमें फेल हो गया। इससे अवसाद में चल रहा था।

READ: नौनिहालों की गुहार: कलक्टर अंकल-प्लीज अब तो तपन से राहत दिलाओ, मान भी जाओ बहुत गलमी है


बहन लौटी तो चला पता, लटका देखा तो जमीन खिसक गई

कन्हैयालाल की बड़ी बहन आई तो उसे कमरा बंद मिला। लेकिन बाहर से कुंदी खुली हुई थी। उसने भाई को आवाज दी। कमरे से प्रतिउत्तर नहीं मिलने पर धक्का दिया तो कमरा खुल गया। सामने कड़े पर भाई को लटका देख उसकी चीख निकल गई। भाभी और पड़ोसी दौड़कर आए। रायला पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से कड़े से शव उतारा। तलाशी ली तो उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला। जिसमें नौवीं में फेल हो जाने से आत्महत्या करना बताया।घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के दो भाई और एक बहन है। वह मंझला था।

READ: नर्सिंगकर्मियों को नहीं मिला वेतन, सीएम को लिखेंगे खून से पोस्टकार्ड

तीन दिन से गुमसुम, घर से निकला कब आया पता नहीं
दो-तीन दिन से कन्हैयालाल गुमसुम चल रहा था। इस बीच सुबह आठ बजे घर से चाय पीकर निकल गया। दोपहर में अपने कमरे में गया लेकिन परिजनों को पता नहीं लगा। माता-पिता और बहन शादी समारोह में गए थे। मकान में उसकी भाभी बच्चों के साथ अलग कमरे में थी। इस दौरान कन्हैयालाल ने कमरे में जाकर चुन्नी से कड़े पर फंदा लगाकर जान दे दी।