
रायला थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा में मंगलवार को नौवीं कक्षा में फेल हो जाना किशोर को इतना बुरा लगा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कर दिया
रायला।
रायला थाना क्षेत्र के रायसिंगपुरा में मंगलवार को नौवीं कक्षा में फेल हो जाना किशोर को इतना बुरा लगा कि उसने जिंदगी को ही अलविदा कर दिया। किशोर ने फंदे पर झूलने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उल्लेख किया वह कक्षा में पास नहीं हो पाया। इसके चलते मौत को गले लगा रहा है।
सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्रसिंह ने बताया कि कन्हैयालाल (15) पुत्र जगदीश सेन रायसिंगपुरा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था। तीन दिन पहले ही परीक्षा परिणाम आया और उसमें फेल हो गया। इससे अवसाद में चल रहा था।
बहन लौटी तो चला पता, लटका देखा तो जमीन खिसक गई
कन्हैयालाल की बड़ी बहन आई तो उसे कमरा बंद मिला। लेकिन बाहर से कुंदी खुली हुई थी। उसने भाई को आवाज दी। कमरे से प्रतिउत्तर नहीं मिलने पर धक्का दिया तो कमरा खुल गया। सामने कड़े पर भाई को लटका देख उसकी चीख निकल गई। भाभी और पड़ोसी दौड़कर आए। रायला पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से कड़े से शव उतारा। तलाशी ली तो उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला। जिसमें नौवीं में फेल हो जाने से आत्महत्या करना बताया।घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के दो भाई और एक बहन है। वह मंझला था।
तीन दिन से गुमसुम, घर से निकला कब आया पता नहीं
दो-तीन दिन से कन्हैयालाल गुमसुम चल रहा था। इस बीच सुबह आठ बजे घर से चाय पीकर निकल गया। दोपहर में अपने कमरे में गया लेकिन परिजनों को पता नहीं लगा। माता-पिता और बहन शादी समारोह में गए थे। मकान में उसकी भाभी बच्चों के साथ अलग कमरे में थी। इस दौरान कन्हैयालाल ने कमरे में जाकर चुन्नी से कड़े पर फंदा लगाकर जान दे दी।
Published on:
02 May 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
