6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Bhilwara: नाता विवाह करने से मना किया तो प्रेमी ने विवाहिता को दी दर्दनाक मौत, पत्थर से कुचल दिया सिर, खून से लथपथ मिली थी लाश

Rajasthan Crime News: पुलिस ने विवाहिता का सिर कुचला शव बरामद किया था। मृतका के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में उसका नाम गुदा हुआ मिला।

2 min read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

Married Woman Murder Case: भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में कोठारी नदी किनारे सोमवार दोपहर विवाहिता की पत्थर से सिर कुचल कर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज पांच घंटे में सुलझा ली।

पुलिस ने मृतका के प्रेमी रामेश्वर भील को हत्या के आरोप मेंं डिटेन कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि वह मृतका से नाता विवाह करना चाहता था लेकिन वह मना कर रही थी। इससे क्षुब्ध हो उठा और उसकी हत्या कर दी।

ऐसे हुई शिनाख्त

मांडल से कोटा बाइपास रोड पर आकोला की सरहद में नदी से सटे चरागाह में सोमवार दोपहर पुलिस ने विवाहिता का सिर कुचला शव बरामद किया था। मृतका के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में उसका नाम गुदा हुआ मिला। इसी आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। वहीं शव के समीप ही खून से सना पत्थर मिला था।

पति ने जताया था शक

सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतका इन दिनों पीहर में ही रह रही थी। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकली थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें आरोपी रामेश्वर भील संदिग्ध हालत में नजर आ गया था। वहीं मृतका के पति ने भी रामेश्वर पर हत्या करने का शक जाहिर किया था।

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी रामेश्वर को तलाश कर उसे डिटेन कर लिया। वहीं मंगलवार को मृतका के परिजनों के आने पर एमजी चिकित्सालय में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

बड़ला चौराहा से ले गया था

अनुसंधान के दौरान सामने आया कि मृतका सोमवार सुबह भीलवाड़ा के बड़ला चौराहा पर थी। आरोपी रामेश्वर उसे बाइक पर बैठा कर नदी क्षेत्र में ले गया था। यहां आरोपी ने मृतका पर नाता विवाह करने का दबाव बनाया। लेकिन महिला ने पत्नी व बच्चे होने से नाता विवाह करने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी विश्नोई ने बताया कि महज पांच घंटे में समूचे घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपी को डिटेन कर लिया गया।