
Pretense of communal harmony in bhilwara
पुर।
उपनगर पुर में नानीबाई का मायरा एवं 10 तुलसी व 1 पारस पीपल विवाह मण्डी के बालाजी के सामने स्थित स्थल पर सम्पन्न हुआ। विवाह पं. अशोक व्यास द्वारा सम्पन्न करवाया गया, जिसमें संत समाज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इनमें हरिबोल प्रभात फेरियों का संगम हुआ। आयोजक श्यामलाल भारद्वाज ने बताया कि प्रभात फेरियां मण्डी के बालाजी से प्रारम्भ हुई।
READ: तीन साल से मौसम ने तोड़ी कमर, मनरेगा में सालभर में सौ दिन का रोजगार भी नहीं, किसानों व मजदूरों के परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट
लगाए जयकारे
पुर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मण्डी के बालाजी पहुंचीं। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरियों का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। मुस्लिम समाज द्वारा पुष्पवर्षा की गई। लोगों का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के पूर्व सदर रमजान मोहम्मद, इमाम मंसूरी बरकत मिस्त्री, अल्लाादीन मास्टर, सत्तार खां, जमील खां सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सिंधु महाकुम्भ की तैयारी
भीलवाड़ा. भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में 17 जून को जयपुर में प्रदेश स्तरीय सिंधु महाकुम्भ होगा। इसे लेकर सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी के मुख्य आतिथ्य में हरिशेवा धाम में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक हुई।
बैठक में वाधवानी ने कहा कि इस महाकुम्भ से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन रैली, कलश यात्रा व प्रभात फेरियां निकालें ताकि समाज के लोगों को इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी मिल सके। मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि अध्यक्षता सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवानदास नथरानी ने की। विशिष्ट अतिथि हरिशेवा धाम के संत मायाराम, जिलाध्यक्ष वीरूमल पुरसानी व उदयपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मणदास थे। जिला महामंत्री ताराचंद रामचंदानी, जिला संगठन मंत्री तुलसीदास नथरानी व नगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी ने विश्वास दिलाया कि महाकुम्भ की तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
Published on:
15 May 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
