
kavi sammelan in bhilwara
भीलवाड़ा।
वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ नागरिक भवन में किया गया। उदयपुर से आये कवि सिद्धार्थ देवल ने वीर रस की कविताओं से देशभक्ति का जज्बा जगा दिया। हल्दीघाटी रचना पर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। चित्तौड़ के गीतकार रमेश शर्मा ने 'मकई की मोटी मोटी रोटियां हथेलियों से गोलगोल कैसे बन जाती थी, याद आती है मां और ओ दूरभाष की सुविधा, मुझे वो लौटा दो जैसे कई गीत सुनाकर सबका मन जीत लिया।
कवि नरेंद्र दाधीच ने 'मत काटो प्रेम बेल धतूरे के बीज बो के, धतूरे के पौधों पर आम नहीं मिलेगा, 'जीवन की बगिया संग संग खेले हैं जैसे गीत सुनकर दाद लूटी। कवि राजेन्द्र शर्मा ने हास्य व्यंग्य की रचनाओं से वर्तमान राजनीति पर शानदार कटाक्ष कर लोगों को खूब हंसाया। गुलाबपुरा से आए रशीद निर्मोही ने सुंदर गीत सुनाए। योगी योगेंद्र सक्सेना ने गजलें सुनाई।
कवि सम्मेलन का संचालन हास्यकवि ओम तिवारी ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष हूंगरमल गोधा, संस्थान के प्रदेश महामंत्री शंकर लाल सोमानी, संस्थान महासचिव मदन खटोड़, संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य व सभी कवियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उमराव मल गदिया, घनश्याम भदादा, सुशील डांगी, ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार अजमेरा, प्रदीप शर्मा आदि का सहयोग रहा। महासचिव मदन खटोड़ ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
लोगों को सामाजिक कार्यों से जोडऩे पर दिया जोर
भीलवाड़ा. जो व्यक्ति सामाजिक उत्थान में जुटकर समाज के हर वर्ग की मदद करता है, वह सदैव स्मरणीय रहता है। ये विचार भारत विकास परिषद के रीजनल मंत्री गोविन्दप्रसाद सोडाणी ने कहे। वे माण्डल स्थित बाल विनय मंदिर में भाविप की जिला स्तरीय कार्यशाला को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामाजिक कार्यों से जोडऩे पर बल दिया।
कार्यशाला में प्रान्तीय महासचिव कैलाश अजमेरा, मदन खटोड, सत्यनारायण चेचाणी, किशोर राजपाल, मुकेश लाठी, अमृता उपाध्याय व सुरेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला में महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, राष्ट्रीय समूह गान प्रकल्प, देशभक्ति जागृति प्रकल्प, गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन व बाल संस्कार प्रकल्प सहित नशा मुक्ति जैसे कई प्रकल्पों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। संचालन पूर्णिमा पारीक ने किया।
Published on:
15 May 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
