scriptRajasthan Elections: Politicians taking advice from astrologers in elections | Rajasthan Assembly Elections 2023: नेताजी सियासी किस्मत जानने आधी रात पहुंच रहे कारोई | Patrika News

Rajasthan Assembly Elections 2023: नेताजी सियासी किस्मत जानने आधी रात पहुंच रहे कारोई

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 29, 2023 12:23:05 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भीलवाड़ा का कारोई कस्बा चर्चा में आ जाता है। वजह साफ है कि यहां भृगु संहिता से गणना कर भविष्य बताने वाले कई ज्योतिषी हैं।

rajasthan_elections.jpg
नरेन्द्र वर्मा, कारोई (भीलवाड़ा)। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) का बिगुल बजते ही भीलवाड़ा का कारोई कस्बा चर्चा में आ जाता है। वजह साफ है कि यहां भृगु संहिता से गणना कर भविष्य बताने वाले कई ज्योतिषी हैं। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से तमाम वीआईपी गाड़ियों का रेला यहां आधी रात पहुंच रहा है। कोई देख न ले इसलिए नेताजी (Rajasthan Politics) सिर और मुंह पर गमछा लपेटकर अंधेरे में ज्योतिषियों के घर धमक रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.