1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन से मिलकर लौट रहे युवक की बाइक में अचानक लगी आग, हाईवे पर मच गई अफरा तफरी, शत प्रतिशत झुलसने से मौत

अजमेर राजमार्ग पर कंवलियास के निकट शुक्रवार को बहन से मिलकर लौट रहे युवक की चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई

2 min read
Google source verification
Running bike young man fire in bhilwara

Running bike young man fire in bhilwara

गुलाबपुरा।

अजमेर राजमार्ग पर कंवलियास के निकट शुक्रवार को बहन से मिलकर लौट रहे युवक की चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी की युवक शत-प्रतिशत झुलस गया। उसने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

READ: इस वृद्धा को जवान की तरह मुकाबला करते देख दुम दबाकर भागे लुटेरे, लहूलुहान होने के बावजूद 20 मिनट तक संघर्ष


थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि गुलाबपुरा निवासी राहुल भाट बाइक लेकर कंवलियास में रहने वाली बहन से मिलने गया था। वहां से मिलकर वापस दोपहर में गुलाबपुरा लौट रहा था। रास्ते में बाइक में अचानक आग लग गई। इससे हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में राहुल भी आ गया। कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम लग गया। लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाकर राहुल को 108 एम्बुलेंस से गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार स्पार्र्किंग के कारण वाहन में आग लग सकती है।

READ: हमीरगढ हवाई पटृी पर भीषण आग देख फूली प्रशासन की सांसें, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई

मकान में लगी आग घरेलू सामान जलकर हुआ राख

अमरगढ़ क्षेत्र के खजुरी में काछोला रोड पर स्थित एक मकान में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। रूपा देवी मीणा के मकान में दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई । कस्बावासी सुरेश मीणा, रामराज मीणा, अनिल टाक,नंदलाल टाक सहित अन्य ग्रामीणों ने एक मकान की मोटर चला कर आग बुझाने का प्रयास किया । वही आग की सूचना पर जहाजपुर से दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । अमरगढ़ चौकी में स्टॉप नहीं होने पर शकरगढ़ पुलिस थाने से कांस्टेबल मंगल सिंह को मौके पर भेजा और घटना का मौका मुआयना किया । वहीं आग लगने से मकान में रखी गेहूं की बोरियां, कपड़े व पाच हजार रुपए नगद व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया ।