
six children ill with contaminated food case in bhilwara
बीगोद।
कस्बे में आधा दर्जन से अधिक बच्चो की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। बच्चों की तबियत बिगड़ने का समाचार राजस्थान पत्रिका के सोमवार के अंक में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की। जांच में कुछ बच्चों ने रात को तरबूज खाने की बात सामने आई।
वहीं मोहल्ले में लगे पनघट के पानी को लेकर भी मोहल्लेवासियों ने अंदेशा जताया कि बच्चो की तबियत पानी पीने के कारण बिगड़ी। इस पर कनिष्ठ अभियंता आनन्द कुमार टेलर ने पनघट व मोहल्ले में लगी पनघट सप्लाई पाईप लाइन के पानी के सैम्पल लिए। पनघट से मोहल्ले में लगी सप्लाई पाईप लाईन नालियों से डाल रखी है जिससे पानी के दूषित होने का अंदेशा है। उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के आदेश के बाद पनघट को बंद करने की कार्रवाई की गई।
पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे गए। जांच में पानी दूषित पाए जाने पर स्थाई रूप से पनघट को बंद किया जाएगा।गौरतलब है कि रविवार रात को एकाएक आधा दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टियां होने लगी और बच्चे अचेत हो गए। बच्चो को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। उपचार के बाद सभी बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार है।
पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे
पनघट व मोहल्ले में लगी पनघट सप्लाई पाईप लाइन के पानी के सैम्पल लिए। पनघट से मोहल्ले में लगी सप्लाई पाईप लाईन नालियों से डाल रखी है जिससे पानी के दूषित होने का अंदेशा है। उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के आदेश के बाद पनघट को बंद करने की कार्रवाई की गई। पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे गए। जांच में पानी दूषित पाए जाने पर स्थाई रूप से पनघट को बंद किया जाएगा।

Published on:
07 May 2018 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
