30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबर का असर: आधा दर्जन बच्चे बीमार होने के बाद जागा प्रशासन, पनघट को बंद करवाया

तबियत बिगड़ने का समाचार राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की

2 min read
Google source verification
six children ill with contaminated food case in bhilwara

six children ill with contaminated food case in bhilwara

बीगोद।
कस्बे में आधा दर्जन से अधिक बच्चो की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। बच्चों की तबियत बिगड़ने का समाचार राजस्थान पत्रिका के सोमवार के अंक में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की। जांच में कुछ बच्चों ने रात को तरबूज खाने की बात सामने आई।

READ: बीगोद में दूषित भोजन से छह बच्चों की तबियत बिगड़ी, भीलवाड़़ा़ रैफर

वहीं मोहल्ले में लगे पनघट के पानी को लेकर भी मोहल्लेवासियों ने अंदेशा जताया कि बच्चो की तबियत पानी पीने के कारण बिगड़ी। इस पर कनिष्ठ अभियंता आनन्द कुमार टेलर ने पनघट व मोहल्ले में लगी पनघट सप्लाई पाईप लाइन के पानी के सैम्पल लिए। पनघट से मोहल्ले में लगी सप्लाई पाईप लाईन नालियों से डाल रखी है जिससे पानी के दूषित होने का अंदेशा है। उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के आदेश के बाद पनघट को बंद करने की कार्रवाई की गई।

READ: अब एंबुलेंस में तस्करी, 115 किलो अफीम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे गए। जांच में पानी दूषित पाए जाने पर स्थाई रूप से पनघट को बंद किया जाएगा।गौरतलब है कि रविवार रात को एकाएक आधा दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टियां होने लगी और बच्चे अचेत हो गए। बच्चो को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर किया गया। उपचार के बाद सभी बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार है।

पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे

पनघट व मोहल्ले में लगी पनघट सप्लाई पाईप लाइन के पानी के सैम्पल लिए। पनघट से मोहल्ले में लगी सप्लाई पाईप लाईन नालियों से डाल रखी है जिससे पानी के दूषित होने का अंदेशा है। उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के आदेश के बाद पनघट को बंद करने की कार्रवाई की गई। पानी के सेम्पल भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे गए। जांच में पानी दूषित पाए जाने पर स्थाई रूप से पनघट को बंद किया जाएगा।