30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीगोद में दूषित भोजन से छह बच्चों की तबियत बिगड़ी, भीलवाड़़ा़ रैफर

दूषित भोजन खाने से छह से अधिक बच्चो की तबियत बिगड़ गई जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया

2 min read
Google source verification
Six children ill with contaminated food in bhilwara

Six children ill with contaminated food in bhilwara

बीगोद।
नई आबादी में रविवार रात दूषित भोजन खाने से छह से अधिक बच्चो की तबियत बिगड़ गई जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया है।

READ: दो कार्यकारी अध्यक्ष को नई कमान, दो महिलाएं भी शामिल


नई आबादी निवासी शहनाज बानू पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 13 वर्ष, अल्फेज पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 6 वर्ष, कोशर बानू पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र 9 वर्ष, मुस्कान पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र 10 वर्ष, शाहिद पुत्र मोहम्मद सिकन्दर उम्र उम्र 7 वर्ष , कायनात पुत्र शाकिर हुसैन उम्र 5 वर्ष ने रविवार शाम को भोजन किया। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। सभी बच्चों को देर रात को उल्टी होने लगी।

READ: पंचायत कार्यालय में छलक रहे जाम, यात्री प्रतीक्षालय बना बाइक गोदाम


परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां सभी बच्चो का प्राथमिक उपचार करके भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। मेल नर्स सोहन बैरवा ने बताया कि सभी बच्चों ने विषाक्त भोजन किया था। बच्चो ने क्या खाया इसकी जानकारी परिजनों को भी नही है। सभी बच्चो के घरों में अलग-अलग भोजन बना था। इसके बाद भी बच्चो की तबियत बिगड़ गई। परिजनों का मानना है कि संभवतया बच्चों ने बाजार से तरबूज या खरबूजा खाया था संभवतया यह बासी था इससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

पूर्व सीआई व सिंजारी को रोक कर हमला, चेन छीनी, महिला से छेड़छाड़

कोटड़ी. क्षेत्र के आकोला में रविवार रात पूर्व निरीक्षक और दो सिंजारी को कुछ लोगों ने रोककर हमला कर दिया। उनकी सोने की चेन छीन ली। इस दौरान एक महिला से छेड़छाड़ भी की गई। उपसरपंच समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस जांच कर रही है।
थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने बताया कि चौधरियास हाल जवाहरनगर निवासी एवं पूर्व निरीक्षक रूपकिशोर चतुर्वेदी कृषि उपज बेचने और अपने सिंजारी की तबीयत खराब होने से उसे कार से भीलवाड़ा दिखाने लाए थे। रात में गांव लौटते वक्त आकोला स्टैंड पर वैन व ट्रेलर में आए लोगों से साइड को लेकर निरीक्षक का विवाद हो गया। इस दौरान आकोला के जगदीश भाट और होलीरडा निवासी एवं आकोला के उपसरपंच समेत कुछ लोगों ने लूट की नीयत से निरीक्षक पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। बचाव में आए सिंजारियों से भी मारपीट की। चतुर्वेदी की जेब से १५,५३७ रुपए तथा १५ ग्राम की सोने की चेन छीन ली। कार सवार महिला से छेड़छाड़ की। हमले में चतुर्वेदी को चोटें आई। देर रात चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा को सूचना दी। इस सम्बंध में रविवार सुबह मामला दर्ज कराया गया।