scriptतीन दिवसीय देवनारायण मेले में उमड़े श्रद्धालु | Three-day Devnarayan fair is celebrated | Patrika News

तीन दिवसीय देवनारायण मेले में उमड़े श्रद्धालु

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 15, 2018 04:17:05 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bhilwara news

तीन दिवसीय देवनारायण मेले में उमड़े श्रद्धालु

लाडपुरा. कस्बे में भादवी छठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवनारायण धार्मिक मेला के दूसरे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले में यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं भगवान देवनारायण के 20 मण दाल चावक का भोग लगा प्रसाद वितरित किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे में तीन दिवसीय भादवी छठ के उपलक्ष्य में देवनारायण धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। मेला स्थल पर सजी दुकानों से लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूले चकरी का जमकर आनंद उठाया। मेला कमेटी अध्यक्ष नंद किशोर सनाढ्य ने बताया कि मेले में पहले दिन शुक्रवार को रात्रि जागरण में आसपास गांव से श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा अर्चना की। मुख्य मेला आज है। इस मौके पर 20 मण दाल चावल के प्रसाद का महा भोग लगाया गया। रविवार को गवरी नृत्य के साथ मेले का समापन होगा। मेले में महिलाएं व युवतियों ने की जम कर खरीददारी की तो बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।
गढ़बोर चारभुजा के लिए 20 पदयात्री रवाना

वहीं दूसरी तरफ कस्बे के चारभुजा मंदिर से शनिवार को गढ़बोर चारभुजा के लिए 20 पदयात्रियों का दल शनिवार सुबह रवाना हुआ। यह दल 19 सितंबर को पूरी होगी। कस्बे में चारभुजा मंदिर से गढबोर चारभुजा के लिए 20 यात्री रवाना पदयात्री संघ के सदस्य नरेश नुवाल ने बताया कि 18वीं पदयात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारभुजा गढ़बोर के लिए सुबह 7:30 बजे मंदिर में ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुई। जिसमें पदयात्री भगवान चारभुजा की जय जयकार के उद्घोष करते हुए यात्रा प्रारंभ की यह पदयात्रा 19 तारीख को चारभुजा नाथ के दर्शन करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो