29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां परीक्षा के दौरान दो छात्राओं से गलत हरकत, शिक्षा विभाग ने टीचर पर लिया बड़ा एक्शन

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां परीक्षा के दौरान चेकिंग के बहाने टीचर ने 12वीं कक्षा की दो छात्राओं के साथ गंदी हरकत की।

less than 1 minute read
Google source verification
District-Education-Officer-Secondary-Bhilwara

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोटड़ी क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर 12वीं की परीक्षा देने आई दो छात्राओं ने शिक्षक पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दोनों छात्राएं घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद गुस्साएं परिजनों स्कूल में पहुंचकर हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर कोटड़ी थान से सहायक उप निरीक्षक अनवर हुसैन मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक को डिटेन किया। शिक्षक पर परीक्षा में चेकिंग के दौरान छात्राओं को गलत तरीके से छूने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार बीरधोल ग्राम पंचायत के एक परीक्षा केंद्र पर दो छात्राओं ने परीक्षा के दौरान शिक्षक प्रहलाद कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि परीक्षा के दौरान शिक्षक प्रहलाद ने उन्हें गलत तरीके से छुआ।

यह भी पढ़ें: UPSC की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की गुजरात में मौत, BJP विधायक के बेटे पर लगे आरोप

आरोपी शिक्षक एपीओ

छात्राओं की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर मुख्यालय रायपुर किया है। कोटड़ी थानाधिकारी महावीर मीणा ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर ग्रामीणों व छात्राओं के परिजन में देर शाम आपसी समझौता हुआ है।

यह भी पढ़ें: भोपाल से आते ही पहुंचा दोस्त के घर, नींद से उठाया और फिर चाकू घोंपकर कर दी हत्या

Story Loader