26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में भाजपा नेता और भतीजे पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंके कई वाहन

Bhilwara Violence: भाजपा नेता और उसके भतीजे पर गुरुवार रात चाकू से हमले के बाद भीलवाड़ा में हिंसा भड़क गई। गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी के साथ ही चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara Violence

भीलवाड़ा। शहर में भाजपा नेता और उसके भतीजे पर गुरुवार रात को चाकू से हमला कर दिया। इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। तीन एंबुलेंस सहित चार गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। शहर में घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

माहौल को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर, देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर भीमगंज थाने का घेराव कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगला चौक निवासी देवेन्द्र सिंह और उसके भतीजे बबलू पर एक पक्ष के लोगों ने किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को लहूलुहान हालत में एमजीएच भर्ती कराया।

पता चलने पर बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोग अस्पताल में जमा हो गए। इस दौरान लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगला चौक में जमा हो गए। यहां पथराव हो गया। इससे माहौल गरमा गया। लोगों ने कार में पथराव कर आग के हवाले कर दिया। भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया। देर रात तक शहर का माहौल तनावपूर्ण था।

यह भी पढ़ें: पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिलते ही पति ने BJP को कहा ‘अलविदा’, कांग्रेस ने इस सीट पर कर दिया खेला

यह भी पढ़ें: जयपुर की बदलेगी तस्वीर, एक के बाद एक धरातल पर उतरेंगे ये 11 प्रोजेक्ट