10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर ज्यादा आने-जाने से टोका तो युवक की हत्या कर जला दिया शव, मुख्य आरोपित धरा

पुलिस ने क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक माह पूर्व युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले में मुख्य आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Youth murder accused arrested in bhilwara

Youth murder accused arrested in bhilwara

शाहपुरा।

शाहपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक माह पूर्व युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले में मुख्य आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर के पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया। इस मामले में सरगना के साथी को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। आरोपित ने कबूल किया कि हत्या महज इसलिए की गई कि आरोपित को मृतक के घर ज्यादा आने-जाने से टोका गया। टोकने से रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया।

READ: ग्रेनाइट की डंपिंग में फंसे पैंथर की गर्मी से तड़फ—तड़फकर मौत

थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी के अनुसार हत्या के मामले में मुख्य आरोपित पीलीखेड़ा (प्रतापगढ़) निवासी गोपालसिंह चारण को गिरफ्तार किया। उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर रतलाम जिले के बदनावर गांव से पकड़ा। इससे पूर्व सरगना का साथी और धर्मभाई बिजयपुर (प्रतापगढ़) निवासी नानालाल नाई को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि गत 11 अप्रेल को भोजपुर तालाब के पेटे की खाई में प्रतापगढ़ जिले के जालोदा जागीर हाल निम्बाहेड़ा निवासी राजू उर्फ सलीम शाह का जला शव मिला था।

READ: कर्नल बैंसला के इशारों पर राजस्‍थान में यहां बनेगी गुर्जर आरक्षण आंदोलन की रणनीति

पुलिस ने पूछताछ में सामने आया कि मृतक सलीम जालोदा में किराए के मकान में रहता था। आरोपित गोपालसिंह भैसे खरीदने व बेचने का काम करता था। वह सलीम को चालक होने से अक्सर वाहन में अपने साथ ले जाता था। इसके चलते गोपाल का मृतक के घर आना-जाना था। मृतक के परिजन गोपाल के ज्यादा आने-जाने से विरोध करते थे। गोपाल को कोई बार टोका भी। इससे गोपाल नाराज हो गया। उसने सलीम को रास्ते से बनाने की योजना बनाकर हत्या कर दी।

कचरे में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

भीलवाड़ा. शहर के पांसल चौराहे के निकट सोमवार दोपहर कचरे में आग लग गई। हवा के साथ आग फैलने के अंदेशे से दहशत की स्थिति हो गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार पांसल चौराहे के निकट आईटीआई भवन के निकट कचरे में आग लग गई। वहां कचरा डाले जाने से आग फैल गई। इस दौरान निकट ही पड़ी सूखी लकडि़यां भी चपेट में आ गई। लपटें उठती देखकर लोगों को इसका पता लगा। सूचना पर एक दमकल वहां पहुंची। करीब आधा घण्टे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।