
gurjar aandolan
शाहपुरा।
गुर्जर समाज सुधारक कमेटी धानेश्वर के तत्वावधान में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के लिए अगामी रणनीति मंगलवार को शाहपुरा रोड, अरणिया घोड़ा देवनारायण मन्दिर पर आम बैठक आयोजित हुई। जिसमें शाहपुरा व फूलियाकलां तहसील के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।
गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के लिए कर्नल बैंसला के नेतृत्व में इस बार आन्दोलन में भीलवाड़ा जिले का विशेष योगदान देने के लिए समाज हित से बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। भगवान देवनारायण अरणिया घोड़ा से गुर्जर आरक्षण आन्दोलन को अन्जाम दिया जाएगा। बैठक गुर्जर समाज धानेश्वर फुलिया कलां अध्यक्ष रामजस गुर्जर बीलिया की अध्यक्षता में होगी। समाज सुधार कमेटी के युवा अध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि बैठक मंगलवार को 11बजे अरणिया घोडा देवनारायण मंदिर में होगी। जिसमें श्रेेेेत्र के गुर्जर समाज के लोग भाग लेंगे। बैठक में कर्नल बैंसला के निर्देशानुसार आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी।
गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस भी हुई सतर्क
भीलवाड़ा. आरक्षण को लेकर गुर्जरों के एक बार फिर आंदोलन की हुंकार भरने से भीलवाड़ा पुलिस सतर्क हो गई है। जिले के गुर्जर बहुल्य इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है। समाज के लोगों से गोपनीय रिपोर्ट ली जा रही है। उधर, पुलिस मुख्यालय ने भी आंदोलन को लेकर सोमवार को रिपोर्ट भीलवाड़ा पुलिस से मांगी। आंदोलन में किस-किस जगह से गुर्जर समाज के कितने लोग जा सकते है। इस पर पुलिस अफसर को निगाह रखने की हिदायत दी गई है।
सिंधु महाकुम्भ की तैयारी बैठक
भीलवाड़ा. भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में 17 जून को जयपुर में प्रदेश स्तरीय सिंधु महाकुम्भ होगा। इसे लेकर सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी के मुख्य आतिथ्य में हरिशेवा धाम में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक हुई। बैठक में वाधवानी ने कहा कि इस महाकुम्भ से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन रैली, कलश यात्रा व प्रभात फेरियां निकालें ताकि समाज के लोगों को इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी मिल सके। मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि अध्यक्षता सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवानदास नथरानी ने की। विशिष्ट अतिथि हरिशेवा धाम के संत मायाराम, जिलाध्यक्ष वीरूमल पुरसानी व उदयपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मणदास थे। जिला महामंत्री ताराचंद रामचंदानी, जिला संगठन मंत्री तुलसीदास नथरानी व नगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी ने विश्वास दिलाया कि महाकुम्भ की तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
Published on:
14 May 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
