scriptतालाब में डूबा किशोर, डीजे के शोर में दब गई बचाओ-बचाओ की आवाज, दो मिनट में हो गया खामोश | the voice of Save-Save was buried in the noise of the DJ | Patrika News

तालाब में डूबा किशोर, डीजे के शोर में दब गई बचाओ-बचाओ की आवाज, दो मिनट में हो गया खामोश

locationभिंडPublished: Oct 16, 2021 09:51:37 am

Submitted by:

deepak deewan

विसर्जन के बाद तैरकर लौटते वक्त हुआ हादसा

kishore.png
गोरमी (भिण्ड). शुक्रवार को इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किशोर की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया. तालाब में डूबनेवाला किशोर महज 18 साल का था. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो चुका है. किशोर के दोस्त भी सदमे में हैं.
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना के अकलौनी में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ. तालाब में डूबने से 18 वर्षीय शिवम सिंह उर्फ शिब्बू भदौरिया की मौत हो गई. शिब्बू गांव की टोली के साथ तालाब पर गया था. वह तैरकर प्रतिमा को बीच तालाब तक ले गया. वहां प्रतिमा विसर्जित करने के बाद लौटने के दौरान थक जाने से वह डूबने लगा।
the voice of Save-Save was buried in the noise of the DJ
IMAGE CREDIT: patrika

तालाब के बीच से लौटने के दौरान जब वह थक गया और डूबने लगा तो उसने घबराकर बचाओ—बचाओ की आवाज भी लगाई. हालांकि वहां पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था जिसके शोर में शिवम की आवाज तालाब किनारे खड़े अन्य लोगों को सुनाई नहीं दी। कुछ लोगों ने बताया कि वह करीब दो से तीन मिनट तक बचाने के लिए आवाज लगाता रहा।

कमरे में इस हाल में मिली अफसर की बीवी

शिवम की मौत की खबर सुनकर उसके भाई—बहन बिलखने लगे थे. उसके छोटे भाई और छोटी बहन का तो रो—रोकर बुरा हाल हो चुका है. वह भाई—बहन में सबसे बड़ा था. इस दुखद घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इसके साथ ही विसर्जन के लिए जानेवालों की जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि डीजे का शोर नहीं होता तो शिवम को बचाया जा सकता था.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84vcuj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो