scriptएमपी के गांधीसागर प्रोजेक्ट से 2.50 लाख घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, दिसंबर में आने लगेगा पानी | 2.50 lakh households will get pure drinking water from MP's Gandhisagar project | Patrika News
भोपाल

एमपी के गांधीसागर प्रोजेक्ट से 2.50 लाख घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, दिसंबर में आने लगेगा पानी

Gandhisagar project मध्यप्रदेश में लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम प्रोजेक्ट पूर्ण होने की कगार पर है। मंदसौर के गांधीसागर प्रोजेक्ट के दिसंबर में पूरा होने की संभावना है जिससे 2.50 लाख घरों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

भोपालNov 06, 2024 / 08:28 pm

deepak deewan

Gandhisagar project

Gandhisagar project

मध्यप्रदेश में लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम प्रोजेक्ट पूर्ण होने की कगार पर है। मंदसौर के गांधीसागर प्रोजेक्ट के दिसंबर में पूरा होने की संभावना है जिससे 2.50 लाख घरों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांधीसागर समूह जलप्रदाय प्रोजेक्ट को वरदान बताते हुए कहा है कि इससे न केवल ग्रामीणों को पेयजल मिलेगा बल्कि उनके जीवनस्तर में भी सुधार होगा।
गांधी सागर समूह जलप्रदाय प्रोजेक्ट 1211.56 करोड़ का है। मंदसौर जिले के 920 गांवों के लिए ये प्रोजेक्ट वरदान बनेगा। प्रोजेक्ट से 2 लाख 40 हजार घरों में शुद्ध पेयजल सप्लाई किया जाएगा। 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और दिसम्बर तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। यानि दो माह में लोगों के घरों में नलों से पानी आने लगेगा।
प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में गांधीसागर बांध से जल आपूर्ति का एक स्थिर रास्ता तैयार किया जा रहा है। हर साल गर्मी में पानी की कमी होती थी, जलस्त्रोतों के सूखने के कारण लोग पानी की समस्या से जूझते रहते थे, वहीं अब ये दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
गांधीसागर जलप्रदाय प्रोजेक्ट से न सिर्फ इलाके में पानी की कमी पूरी होगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रोजेक्ट में 1200 से अधिक मजदूर लगे और पूरा होने पर भी कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कारण गांधी सागर प्रोजेक्ट मंदसौर जिले में विकास और समृद्धि का प्रतीक बन गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के गांधीसागर प्रोजेक्ट से 2.50 लाख घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, दिसंबर में आने लगेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो