
,,
भोपाल. मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण अब हर जगह सख्ती शुरु हो गई है। सड़कों व चौक चौराहों पर एक तरफ जहां पुलिस सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब सरकारी दफ्तरों में भी सख्ती शुरु हो गई है। प्रदेश के सभी विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों व कर्मचारियों सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के मास्क न लगाने पर उस पर
आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा और उसकी सैलरी में से 500 रुपए काटे जाएंगे। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मध्यप्रदेश की तरफ से इसके आदेश जारी किए गए हैं।
सरकारी कर्मचारी सावधान, मास्क नहीं लगाया तो कटेगी सैलरी
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मध्यप्रदेश की ओर से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में अब अधिकारियों कर्मचारियों के लगाना मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क न लगाने पर अधिकारी-कर्मचारी के वेतन से 500 रुपए काटे जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कड़ाई से कराए जाने के लिए आदेश में निर्देशित किया गया है और कहा गया है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी आदेशों का उल्लंघन कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाए। आदेश में ये भी लिखा गया है कि बिना काम के कर्मचारी अपनी सीट से भी नहीं उठें।
सतर्कता और एहतियात बेहद जरुरी
एनएचएम के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी का कहना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में एहतियात और सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। सरकारी दफ्तरों में भी अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई गाइड लाइन का पालन करना चाहिए और इसीलिए इस आदेश को जारी किया गया है। आदेश में सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को दफ्तर में कार्य के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों में कोरोना गाइड लाइन का पालन अच्छे से नहीं होने से कर्मचारी अधिकारियों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था जिसे देखते हुए भी ये आदेश जारी किए गए हैं।
देखें वीडियो- खाकी की बेरहमी की तस्वीरें !
Published on:
07 Apr 2021 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
