
अस्पतालों में होनेवाली जांच के शुल्क में जबर्दस्त छूट
एमपी में बीजेपी की नई सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य में अस्पतालों में होनेवाली जांच के शुल्क में जबर्दस्त छूट दी गई है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को खासा फायदा होगा और उन्हें परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी। मरीजों का यह छूट एमआरआइ जांच में दी जाएगी।
राज्य के जिला अस्पतालों में भी एमआरआइ होगी। प्रदेश के पांच प्रमुख अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के अस्पताल भी शामिल हैं।
फिलहाल इनमें से दो अस्पतालों में एमआरआई मशीन लगाने और जांच करने के लिए स्थान मिल चुका है।
इन अस्पतालों में एमआरआई मशीन निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) से लगेंगी। इस प्रक्रिया में करीब छह माह लगेंगे। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि सन 2024 के मई माह तक चुने गए अस्पतालों में एमआरआई जांच प्रारंभ हो जाएगी।
इन पांचों अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में बहुत कम राशि में एमआरआइ जांच की जाएगी। स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारियों के अनुसार सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट की तुलना में 75 प्रतिशत कम शुल्क में यह सुविधा दी जाएगी।
प्राइवेट अस्पतालों में एमआरआइ की सबसे कम श्रेणी की जांच के भी कम से कम 6 हजार रुपये लिए जाते हैं। इस एमआरआई जांच के सरकारी अस्पतालों में महज 1500 रुपए ही देने होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम यानि सीजीएचएस की दर से भी 35 प्रतिशत कम शुल्क में एमआरआई जांच की जाएगी।
Published on:
20 Dec 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
