8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में प्रयोग होगा तब्लीगी इज्तिमा का वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, 4 दिन 10 लाख लोग आते हैं पर कचरा नहीं होता

Aalami Tablighi Ijtima : आलमी तब्लीगी इज्तिमा का प्रयोग जनवरी 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में किया जाएगा। वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भोपाल मॉडल काम करेगा। जीरो वेस्ट पर दो साल से किया जा रहा है इज्तेमा में काम। यहां लगता है देश का सबसे बड़ा ओपन वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम।

2 min read
Google source verification
Aalami Tablighi Ijtima

Aalami Tablighi Ijtima : महाकुंभ में वेस्ट मैनेजमेँट के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मॉडल को अपनाने की तैयारी है। आलमी तब्लीगी इज्तिमा से इस मॉडल की शुरूआत हुई है। यहां पिछले दो साल से जीरो वेस्ट पर काम किया जा रहा है। अब इसी के आधार पर अगले साल प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए रोडमेप तैयार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में प्रयागराज में शुरू होने वाला महाकुंभ फरवरी माह की 26 तारीख तक जारी रहेगा। इस एक माह के धार्मिक समागम में करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोगों के बीच स्वच्छता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। इसी स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधन समिति ने महाकुंभ क्षेत्र में जितने भी टॉयलेट बनाए हैं, वहां से निकलने वाले पानी का साइंटिफिक डिस्पोजल करने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जितना कचरा निकलेगा, उसका कलेक्शन और डिस्पोजल का एक पूरा रोड मैप तैयार किया गया है। प्रदेश स्तरीय वेस्ट मैनेजमेंट समिति के सदस्य इम्तियाज अली इसमें भागीदारी कर रह हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दो राज्यों का रेल मार्ग बाधित

भोपाल इज्तिमा से निकला कांसेप्ट

सैयद इम्तियाज अली कहते हैं कि कोशिश ये है भारत एवं विश्व में जहां भी बड़े धार्मिक, सामाजिक इवेंट ऑर्गेनाइज हों, वे वहां के लिए अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। इसमें टेक्निकल गाइडेंस के साथ भागीदारी करेंगे।

तब्लीगी इज्तिमा में 10 लाख लोग, 4 दिन के आयोजन में जीरो वेस्ट, बन चुका है रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक सालाना आलमी तबलीगी इज्तिमा में हर साल 10 लाख से ज्यादा अकीदतमंदों का जमावड़ा लगता है। पिछले आयोजन के दौरान करीब 15 लाख बॉटल यहां से निकाली गई थीं। करीब 34 मीट्रिक टन गीला कचरा जमा हुआ। नगर निगम ने स्थल को 8 सेक्टर में बांटकर 700 कर्मचारी लगाए और 3 घंटे में पूरे स्थल की सफाई कर दी। पीएचई के सब इंजीनियर वसीउद्दीन ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट के लिए पांच कि.मी लंबी लाइन बिछाई गई। आक्सीटेशन पॉण्ड में इसे कलेक्ट कर ट्रीट किया गया। इसके लिए विशेष कल्चर का इस्तेमाल हुआ। पीएचई ने 52 ट्यूबवेल लगाए। 18 कि.मी पानी की लाइन बिछाई।

यह भी पढ़ें- फिर 5 हजार करोड़ कर्ज ले रही मोहन सरकार, जनवरी से अबतक 40 हजार 500 करोड़ बढ़ चुका लोन

महाकुंभ के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का रोडमेप तैयार

राज्य स्तरीय वेस्ट मैनेजमेंट समिति के सदस्य सैयद इम्तियाज अली का कहना है कि, इज्तिमा आयोजन के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट का नया प्रयोग सामने आया है। इस प्रयोग से दो मजहबी समागम आपस में जुड़ेगे। महाकुंभ में यहां के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग के लिए रोडमेप तैयार हुआ है। इसपर काम शुरू कर दिया गया है।