12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से खुलेंगे MP के स्कूल, मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव, अकादमिक सेशन 2025-26 का कैलेंडर जारी

academic session 2025-26 calendar: मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस दिन सभी हायर सेकंडरी और हाईस्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Mar 03, 2025

academic session 2025-26 calendar released in madhya pradesh

academic session 2025-26 calendar: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 (academic session 2025-26) की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। इस अवसर पर सभी हायर सेकंडरी और हाईस्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। स्कूलों को सजाया जाएगा और छात्रों के स्वागत के लिए बाल सभा का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 25 मार्च तक कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

यह भी पढ़े- एमपी में फिल्म और वेब सीरीज बनाने पर मिलेंगे करोड़ो रूपए, नई नीति के तहत फैसला

10 मार्च को प्राचार्यों की बैठक

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डी.डी रजक ने बताया कि 10 मार्च को प्राचार्यों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें नए सत्र की गतिविधियों को समय पर संचालित करने और कक्षा 8 से 11 तक के परीक्षा परिणाम 20 मार्च तक घोषित करने के निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को विशेष प्रयास करने होंगे।

गणित, हिंदी और अंग्रेजी पर स्पेशल फोकस

शैक्षणिक कैलेंडर academic session 2025-26 calendar) के अनुसार, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों का स्पेशल अभ्यास कराया जाएगा। गणित में गुणा, भाग, भिन्न और ज्यामिति से जुड़े प्रश्नों का अभ्यास होगा। हिंदी में श्रुतलेख, मात्रा की त्रुटियों में सुधार कराया जाएगा, जबकि अंग्रेजी में शब्दकोष (dictionary) से शब्द, अपठित गद्यांश (unread passages) और व्याकरण पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- बोर्ड परीक्षा दौरान क्या खाना चाहिए ? डायटीशियन ने बताया तंदरुस्त रहने का तरीका

छात्रों की सुविधाओं का ध्यान

शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि पात्र विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ये सभी सुविधाएं पोर्टल पर अपडेशन के बाद प्रदान की जाएंगी। साथ ही, उन छात्रों की पहचान कर स्कूल वापस लाने के प्रयास किए जाएंगे, जो पिछले दो सालों से पढ़ाई से दूर हैं। प्रत्येक शिक्षक को ऐसे 10 छात्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिनका भौतिक सत्यापन 10 अप्रैल तक पूरा किया जाना है।

पेरेंट्स की बैठक 17 मार्च को

शाला प्रबंध समिति और पेरेंट्स की बैठक 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसमें प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता को बुलाकर उनके बच्चे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी ताकि नए सत्र की शुरुआत सुचारू रूप से हो सके।