
Master Plan Road
भोपाल.
मिसरोद से बर्रई 45 मीटर मास्टर प्लान रोड व इसके 300 मीटर दायरे में नगर विकास योजना का जमीनी काम फिर से शुरू हो गया है। करीब एक साल से ये काम भू स्वामी किसानों की शर्तों की वजह से रूका हुआ था। यहां बीडीए ने भूमि स्वामियों की विकास शुल्क में छूट और अपनी ही जमीन पर प्लॉट की शर्त को मान लिया है। यहां अब सडक़ का काम पूरा किया जा रहा है, इसके अलावा आसपास यूटिलिटी के काम भी तेज किए जा रहे हैं। भूमि स्वामियों को विकास शुल्क से मुक्ति देने के लिए लैंड पुलिंग एक्ट में इंक्रीमेंटल फेक्टर घटाया गया। अधीक्षण यंत्री अरविंद मंडराई के अनुसार यहां काम शुरू हो गया है। तेजी से काम पूरा करेंगे, इससे मिसरोद व संबंधित क्षेत्रों के विकास की गति बढ़ेगी।
मिसरोद- बर्रई 45 मीटर रोड- नगर विकास योजना एक नजर
Published on:
14 Apr 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
