
भोपाल में पहली बार बाघ का हमला (Photo Source- Patrika)
Tiger Attack On Student :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार बाघ का किसी इंसान पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक छात्र पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया। हमले में छात्र का पैर घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह टाइग्रेस टी-123 का लगभग एक साल का शावक है, जो झपट्टा मारने के बाद तुरंत जंगल की ओर चला गया।
ये सनसनीखेज हादसा गुरुवार 06 सितंबर देर रात का बताया जा रहा है। यहां छात्र मोहम्मद बोरा अपने दो दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस के पास टहल रहा था। अचानक झाड़ियों से एक बाघ निकलकर आया और उसने मोहम्मद बोरा पर हमला कर दिया। झपट्टा मारने से छात्र के पैर में नाखून लग गए, जिससे एक इंच गहरा घाव बन गया। शोर और दोस्तों के हस्तक्षेप से टाइगर भागकर झाड़ियों में छिप गया। इधर, सभी दोस्त घायल छात्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जरूरी उपचार के बाद उसे अगले दिन छुट्टी दे दी गई।
डीएफओ लोकप्रिय भारती के अनुसार, फुटप्रिंट्स और मूवमेंट से पुष्टि हो गई है, कि हमला टाइग्रेस टी-123 के एक वर्षीय शावक ने किया है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और फेंसिंग और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इलाके में ट्रैप कैमरेलगाए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और सर्चिंग जारी है।
कलियासोत और केरवा जंगल में टाइगर का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। टाइग्रेस टी-123 अपने दो शावकों के साथ कई बार जंगल और डैम के आसपास नजर आ चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि, अगर ये हमला किसी वयस्क टाइगर के द्वारा किया गया होता तो हालात बेहद गंभीर होते। इस घटना ने स्थानीय लोगों और छात्रों में दहशत का माहौल है।
हादसा और भी बड़ा हो सकता था जो छात्र की बहादुरी से टल गया। छात्र सूर्यांश सिसोदिया के परिजन उपेंद्र सिसौदिया का कहना है कि, सूर्यांश और मोहम्मद बोरा समेत अन्य कुछ छात्र परिसर में टहल रहे थे। तभी अचानक बाघ ने बोरा पर हमला कर दिया। बेटे ने बताया कि दोस्त का हाथ जोर से खींचा और चिल्लाए, तब तक बाघ नाखून मार चुका था। तुरंत सुरक्षित जगह आ गए। जहा स स्थितियों को भांवने के बाद तुरंत ही बोरा को लेकर अस्पताल पहुंचे।
वन अधिकारियों का कहना है कि जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के आसपास २ बाघों का मूवमेंट है। कलियासोत की तरफ बाघिन टी-123 के दो शावक, केरवा की ओर तीन बाघों का मूवमेंट है।
Published on:
06 Sept 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
