20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के पिता ने कहा- शाम को घर आओ,अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ और भाजपा नेता ने मारी ली खुद को गोली

शाम को घर आओ,अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ और लड़के ने मारी खुद को गोली...

3 min read
Google source verification
Atul BJP

युवती के पिता ने कहा- शाम को घर आओ,अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ और भाजपा नेता ने मारी ली खुद को गोली

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा फिर लड़की के घर में खुद को गोली मार ली। इसके बाद गंभीर रूप से घायल हालत में लड़की उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शुरूआती मामले में लड़के का रेडियो जॉकी होना बताया गया।

ये बात आई सामने...
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के नेता अतुल लोखंडे ने मंगलवार रात देशी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। वह शादी का प्रस्ताव लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचे था, लेकिन युवती के पिता ने इनकार कर दिया। इससे 10 मिनट पहले ही उसने 13 साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग का जिक्र फेसबुक पर किया था। 30 साल का अतुल घर से चंद कदमों दूर रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। युवती बैंक में आॅफिसर बताई जाती है।

लड़की के घर में मारी गोली...
घटना भोपाल के 6 नंबर इलाके की है, जहां अतुल लोखंडे नाम के युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुद के सिर में गोली मार ली। जिस समय लड़के ने गोली मारी, उस समय वो लड़की के साथ उसके घर में ही था और लड़के ने गोली मारने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट भी लिखा। आनन-फानन में लड़की उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भोपाल के मेयर आलोक शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए हैं, वहीं अस्पताल के बाहर भी भारी संख्या में लोग पहुंचे।

बताया जा रहा है कि ये प्रेम-प्रसंग कई सालों से चला आ रहा था और वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन फेसबुक पर लिखे सुसाइड नोट के अनुसार लड़की के पिता ऐसा नहीं चाहते थे।

घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है, उधर अस्पताल में लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में BJP कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं।

15 मिनट पहले ही ये डाला था फेसबुक पोस्ट...
अतुल ने घटना से 15 मिनट पहले ही फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, ''उसके पापा ने कहा कि आज शाम को घर आओ अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ... अगर प्यार उससे करते हो तो। बच गए तो तुम दोनों की शादी पक्की, मर गए तो सात जन्म हैं ही... फिर पैदा होके कर लेना शादी। मैं उसके (युवती का नाम) के घर पर ही हूं, मुझे यहां से ले जाना, जिंदा रहा तो खुद आ जाऊंगा, उससे भी वादा किया था।

एक वादा तो पूरा नहीं कर पाया दूसरा वादा मैं तेरे बिना नहीं जी सकता इसलिए जा रहा हूं...सब यही कहेंगे कि लड़की के चक्कर मैं चला गया। घर वालों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। सब के बारे में सोच-समझकर ही ये कदम उठाया है। उसके अलावा कहीं कुछ दिख ही नहीं रहा, बहुत कोशिश कर ली, भूल ही नहीं पा रहा और भुलाया पराए को जाता है, अपनों को नहीं।''

ये लिखा मां के लिए लिखा-
अतुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''उसे (प्रेमिका) कोई कुछ मत कहना, ना गलत समझना। सारी गलती मेरी है। मम्मी सब कहते हैं, 7 जन्म होते हैं। अगर ये सच है तो हर जन्म में मैं आपका ही बेटा बनूंगा। आप जैसी मां पूरी दुनिया में नहीं है।''

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे अतुल अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। युवती के पिता ने दरवाजा खोला। अतुल ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवती के पिता ने इनकार कर दिया। इससे नाराज अतुल ने उनके सामने ही जेब में रखी देशी पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और अतुल को पास ही स्थित पारुल अस्पताल पहुंचाया। गोली सिर के अंदर फंसी है। देर रात डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।