27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ब्लड प्रेशर ड्रग्स पर पाबंदी, एंटी बॉयोटिक्स और मल्टी विटामिन्स इंजेक्शन भी बैन

blood pressure adrenaline injection ban इं​दौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर यह कदम उठाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
blood pressure adrenaline injection ban antibiotic injection multi vitamins injection

blood pressure adrenaline injection ban antibiotic injection multi vitamins injection

blood pressure adrenaline injection ban antibiotic injection multi vitamins injection मध्यप्रदेश में ब्लड प्रेशर के ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी गई है। एंटी बॉयोटिक्स और मल्टी विटामिन्स इंजेक्शन भी बैन किए गए हैं। इं​दौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर यह कदम उठाया गया है। कॉलेज ने पौन दर्जन ड्रग्स के बड़े लॉट की गुणवत्ता पर संदेह जताया था। इसके बाद एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विेसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के इन ड्रग्स पर बैन लगा दिया। प्रतिबंधित किए गए सभी ड्रग्स इंजेक्शन फार्म में हैं।

एमपी में कुछ कंपनियों द्वारा सप्लाई किए गए ब्लड प्रेशर, एंटी बॉयोटिक्स और मल्टी विटामिन्स इंजेक्शन घटिया गुणवत्ता के निकले। कंपनियों के इन सभी ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी गई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार ने यह पाबंदी लगाई।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात, अब पट्टे भी मिलेंगे, राखी पर सीएम का ऐलान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कंपनियों के ड्रग्स पर पाबंदी लगाने के संबंध में प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों और जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सीएमएचओ को सूचित कर दिया गया है। बैन किए गए ड्रग्स राज्य में कहीं भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : बाइक कार पर बंपर ऑफर, ईवी खरीदने पर 50 हजार रुपए देगी सरकार

जानकारी के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कंपनियों के adrenaline इंजेक्शन को बैन कर दिया गया है। यह इंजेक्शन ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। टेस्टिंग की इस इंजेक्शन की क्वालिटी घटिया पाई गई। प्रतिबंधित इंजेक्शनों में डोपामाइन, हेपरिन, नाइट्रोग्लिसरीन, फेंटेनल, एट्रोपिन आदि भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए शिवराजसिंह ने फिर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया प्लान