
blood pressure adrenaline injection ban antibiotic injection multi vitamins injection
blood pressure adrenaline injection ban antibiotic injection multi vitamins injection मध्यप्रदेश में ब्लड प्रेशर के ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी गई है। एंटी बॉयोटिक्स और मल्टी विटामिन्स इंजेक्शन भी बैन किए गए हैं। इंदौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर यह कदम उठाया गया है। कॉलेज ने पौन दर्जन ड्रग्स के बड़े लॉट की गुणवत्ता पर संदेह जताया था। इसके बाद एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विेसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के इन ड्रग्स पर बैन लगा दिया। प्रतिबंधित किए गए सभी ड्रग्स इंजेक्शन फार्म में हैं।
एमपी में कुछ कंपनियों द्वारा सप्लाई किए गए ब्लड प्रेशर, एंटी बॉयोटिक्स और मल्टी विटामिन्स इंजेक्शन घटिया गुणवत्ता के निकले। कंपनियों के इन सभी ड्रग्स पर पाबंदी लगा दी गई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार ने यह पाबंदी लगाई।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कंपनियों के ड्रग्स पर पाबंदी लगाने के संबंध में प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों और जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सीएमएचओ को सूचित कर दिया गया है। बैन किए गए ड्रग्स राज्य में कहीं भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश की कंपनियों के adrenaline इंजेक्शन को बैन कर दिया गया है। यह इंजेक्शन ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। टेस्टिंग की इस इंजेक्शन की क्वालिटी घटिया पाई गई। प्रतिबंधित इंजेक्शनों में डोपामाइन, हेपरिन, नाइट्रोग्लिसरीन, फेंटेनल, एट्रोपिन आदि भी शामिल हैं।
Published on:
21 Aug 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
