8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक कार पर बंपर ऑफर, ईवी खरीदने पर 50 हजार रुपए देगी सरकार

EV incentive in MP बाइक कार पर ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं मिला होगा।

2 min read
Google source verification
EV incentive in MP 50 thousand incentive on purchase of EV

EV incentive in MP 50 thousand incentive on purchase of EV

EV incentive in MP 50 thousand incentive on purchase of EV बाइक कार पर ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं मिला होगा।मध्यप्रदेश में सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ी ईवी खरीदने पर बंपर ऑफर दिया है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार 50 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। ईवी पर सरकार ने टोल टैक्स पर छूट सहित अन्य सुविधाएं देने की भी घोषणा की है। ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए ये कवायद की जा रही है।

मध्यप्रदेश में ईवी पर प्रोत्सा​हन राशि 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी। इसके साथ ही मुफ्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और चार्जिंग प्वाइंट्स व बैट्री स्वैपिंग के लिए सब्सिडी दी जाएगी। ईवी के लिए पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाना अनिवार्य किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदनेवालों के लिए राज्य सरकार प्रदेशभर के सभी सरकारी कार्यालयों में भी चार्जिंग पाइंट लगाएगी। यहां निर्धारित शुल्क देकर चार्जिंग की जा सकेगी।

प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर एक प्रतिशत पंजीयन शुल्क लगता है, जिसे सरकार खत्म करने पर भी विचार रही है यानि ईवी लेने पर प्रदेश में आरटीओ में पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पालिसी का प्रारूप तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

नए प्रस्ताव में ईवी के फ्री पार्किंग की भी बात है। शहरों में इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा के लिए रूट तय किए जा रहे हैं। शापिंग माल और आफिस में ईवी के लिए अलग से पार्किंग होगी जहां चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। दिन में चार्ज करने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बैट्री स्वैपिंग के राज्य सरकार 25 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। नई पालिसी में ईवी को टोल टैक्स से छूट देने का प्रावधान किया जा रहा है।

ईवी पर पहले आओ पहले पाओ प्रोत्साहन राशि
दो पहिया वाहन- 1 लाख- 10 हजार रुपए
तीन पहिया वाहन- 15 हजार- 20 हजार रुपए
चार पहिया वाहन- 15 हजार- 50 हजार रुपए
ई- बस- 100- 10 लाख रुपए