
डूबते बिजनेस को बढ़ाने के उपाय।
Business Growing Tips By Pandokhar Sarkar: दुकान नहीं चल रही है या फिर किसी और कारण से आपकी दुकान, ऑफिस या फिर बिजनेस नहीं चल रहा है...आप परेशान हैं और आपकी आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है, तो कथा वाचक कथा वाचक पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा से जानें डूबते बिजनेस को फिर से आगे बढ़ाने के उपाय
कथा वाचक पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा कहते हैं कि बिजनेस (Business) या दुकान (Shop) की कैसी भी समस्या हल्दी (Turmeric) के टुकड़ों के छोटे से उपाय से दूर की जा सकती है। पंडोखर सरकार का दावा (Pandokhar Sarkar Claim) है कि बिजनेस से जुड़ी हर परेशानी को ये छोटा सा उपाय 24 घंटे में असर दिखाना शुरू कर देगा, 41 दिन में समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी और आपका बिजनेस (Business Growing Tips) या दुकान फिर से दौड़ पड़ेगा।
- हल्दी के 5 टुकड़े लें
- एक-एक टुकड़े को अलग-अलग 5 रंग के कपड़े की पोटली में बांध लीजिए
- दुकान की समस्या है तो काले कपड़े में बांधें
- बिजनेस में रुकावट के लिए हरे कपड़े में बांधें
- पीले रंग के कपड़े में भी बांध सकते हैं
- 41 दिन में ये सारी बिजनेस और दुकान से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाएगी
- 24 घंटे में परिणाम दिखने लगेंगे।
Updated on:
20 Mar 2024 03:03 pm
Published on:
20 Mar 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
