6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Census of India : एमपी में 2 चरणों में होगी जनगणना, सरकार की तैयारी शुरू

Census of India : 2021 के बजाय साल 2027 में शुरू होने वाली इस जनगणना का काम प्रदेशभर में दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने राज्य में जनगणना के लिए एक स्टेट लेवर कमेटी गठित की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Census of India

एमपी में 2 चरणों में होगी जनगणना (Photo Source- Patrika)

Census of India : मध्य प्रदेश सरकार ने जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू कर दी है। 2021 के बजाय साल 2027 में शुरू होने वाली इस जनगणना का काम प्रदेशभर में दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने राज्य में जनगणना के लिए एक स्टेट लेवर कमेटी गठित की है। 31 दिसंबर 2025 तक सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को इससे जुड़ी ट्रेनिंग देगी।

साल 2027 जनगणना के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियों शुरू कर दी है। प्रदेश में दो चरणों में जनगणना का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 6 एसीएस और 3 पीएस और 15 अधिकारियों की स्टेट लेवल कमेटी बनाई है। मुख्य सचिव को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

लॉकडाउन के चलते नहीं हुई 2021 जनगणना

गौरतलब है कि, कोरोना काल के चलते लगे लॉकडाउन के कारण हर 10 साल में होने वाली जनगणना का काम साल 2021 में रोक दिया गया था। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने साल 2027 में जनगणना का काम संपन्न करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में भी ये काम दो चरणों में संपन्न किया जाएगा।

एमपी में इस तरह पूरी होगी 2027 जनगणना

रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो चरणों में साल 2027 की जनगणना का काम पूरा होगा। प्रदेश में पहले चरण की जनगणना साल 2026 में शुरू होगी। इसमें मकानों की संख्या की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। स्टेट लेवल कमेटी को कुल 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं, दूसरे चरण में प्रदेश में 20 दिनों के भीतर जनगणना की रिपोर्ट तैयार होगी। प्रदेश में जनगणना के लिए विभाग मास्टर ट्रेनर्स, फील्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, साल के अंतिम महीने यानी 31 दिसंबर 2025 तक सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जनगणना को लेकर ट्रेनिंग पूरी कर ली जाएगी।