
कांग्रेसी उम्मीदवारों में 8 नए चेहरे
लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख दल कमर कस चुके हैं। बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है और शेष पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक—दो दिन में होने की उम्मीद है। इधर कांग्रेस ने भी एमपी में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। 10 लोकसभा सीटों के लिए घोषित किए गए कांग्रेसी उम्मीदवारों में 8 नए चेहरे हैं।
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ को प्रत्याशी Chhindwara MP Nakul Nath becomes Congress candidate बनाया है। इसके साथ ही नकुल के बीजेपी में जाने की अटकलों को विराम लगा है। हालांकि बीजेपी ने एक ट्वीट कर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
मंगलवार शाम को कांगेस ने एमपी के लिए लोकसभा चुनावों की पहली सूची जारी की। इसमें तीन विधायकों का भी नाम है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ को दोबारा लोकसभा का टिकट दिया गया है। उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पार्टी ने कमलनाथ और उनके पुत्र पर भरोसा जताया है।
नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन प्रत्याशियों के नामों को हरी झंडी दी गई थी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने 70 प्रतिशत सीटों पर प्रत्याशी तय कर लेने का दावा किया था हालांकि अभी केवल 10 नाम ही घोषित किए गए हैं।
कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद जहां नकुलनाथ पर संशय खत्म हो गया वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट कर राजनैतिक सरगर्मी फिर बढ़ा दी। उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा ये 10 प्रत्याशी और शेष 18 प्रत्याशी हार का रिकार्ड बनाएंगे। इस प्रकार सलूजा ने केवल 28 प्रत्याशियों की ही बात कही जबकि एमपी में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं।
सलूजा का ट्वीट
कांग्रेस द्वारा आज घोषित मध्यप्रदेश के सभी 10 लोकसभा प्रत्याशी लाखों वोटो से हार का रिकॉर्ड बनायेंगे...
बाक़ी जो 18 नाम घोषित होना बाक़ी है , वो भी इसी रिकॉर्ड को दोहरायेंगे....
हार का रिकॉर्ड बनाने वालों की तलाश जारी है...
अबकी बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा...
भाजपा का परचम पूरे प्रदेश में लहरायेगा....
कांग्रेस का कहां— कौन बना प्रत्याशी
छिंदवाड़ा - नकुल नाथ
भिंड - फूल सिंह बरैया
धार - राधेश्याम मुवेल
टीकमगढ़ - पंकज अहिरवार
सीधी - कमलेश्वर पटेल
सतना - सिद्धार्थ कुशवाहा
खरगोन - पोरलाल खरते
मंडला - ओंकारसिंह मरकाम
देवास - राजेंद्र मालवीय
बैतूल - रामू टेकाम
Published on:
12 Mar 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
