
CM Dr. Mohan Yadav's announcement to open MPIDC office in Ahmedabad (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
MPIDC - बड़े औद्योगिक घरानों ने जैसे गुजरात को चमकाया, वैसे ही अब मध्यप्रदेश को भी विकसित करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गुजरात के उद्योगपतियों को लुभाने के लिए अहमदाबाद में मप्र औद्योगिक विकास निगम MPIDC का ऑफिस खोला जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सूरत में यह घोषणा की। उन्होंने देश के विकास में गुजरात के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उसकी भूमिका के बिना भारत का पूर्ण उत्थान संभव नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश को 15,710 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को गुजरात की उद्योग नगरी सूरत पहुंचे। यहां उन्होंने इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट में उद्यमियों के साथ विस्तार से बातचीत कर एमपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश को ₹15,710 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनके माध्यम से प्रदेश के 11000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस मौके पर सीएम ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति और गुजरात के निवेशकों को सुविधा देने के लिए अहमदाबाद में भी MPIDC का कार्यालय खोलने का ऐलान किया।
Updated on:
29 Jun 2025 09:47 pm
Published on:
29 Jun 2025 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
