
MOUSE का इस्तेमाल किये बिना आसानी से करें सिस्टम पर काम, बस जान लें ये Shortcut Keys
भोपालः बदलते दौर के साथ हर काम में कंप्यूटर ( Computer system ) का इस्तेमाल काफी तेज़ी से बढ़ चुका है। कोई भी ऑफिशियल काम हो या स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई, आज कल सभी क्षेत्र कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं। कंप्यूटर ने आज पूरी दुनिया को एक अलग दिशा और सोच प्रदान की है। इसने इंसानी क्षमता को कई गुणा बढ़ा दिया है, यानी आज एक व्यक्ति एक समय में कई लोगों के काम आसानी से कर सकता है। आज किसी भी व्यक्ति को कंप्यूटर ( Computer Mouse ) का महत्व समझाने की ज़रूरत नहीं है।
कंप्यूटर की मदद से हम अपने कामों को काफी तेज़ी से तो कर लेते हैं, लेकिन इसमें कई चीजें ऐसी भी हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने समय को और भी ज्यादा बचा सकते हैं या यूं कहें कि, उतने ही समय में और ज्यादा काम कर सकते हैं। अकसर लोग छोटे-छोटे कामों के लिए भी माउस पर निर्भर रहते हैं। निर्भरता इतनी है कि, बिना माउस ( Mouse ) के काम कर पाना भी संभव नहीं होता। हालांकि, ये सही है कि, माउस की मदद हम कई कामों को आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर हमें कंप्यूटर की शार्टकट की ( shortcut keys ) के बारे में ज्ञान है तो, हम अपने इन्ही कामों को और भी कम समय में कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ खास की बोर्ड शार्टकट्स के बारे में...।
अगर दोबारा उस टैब को ओपेन करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+T का यूज करें।
अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और झट से विंडो को मिनीमाइज करना चाहते हैं तो Windows Logo+M का इस्तेमाल करें।
कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं तो Windows Logo+L का इस्तेमाल करें। अगर आप वर्तमान खुली हुई विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 का इस्तेमाल करें।
किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के लिए ESC का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आप फेसबुक पर किसी फोटो देख रहे हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं तो ESC बटन दबाएं।
F12 : कोई भी फाइल को सेव एस करने के लिए F12 का प्रयोग किया जाता है।
Window + E : माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है।
किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज जानने के लिए पहले ARROW बटन से ऑब्जेक्ट चुनें और ALT+ENTER का इस्तेमाल करें। रन कमांड बॉक्स ओपन करने के लिए Windows Logo+R का इस्तेमाल करें।
किसी भी साइट को छोटा या बड़ा करने के लिए Ctrl + और Ctrl - का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यही काम आप एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फॉन्ट को छोटा-बड़ा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस शब्द को सलेक्ट करें इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉन्ट छोटा बड़ा कर सकते हैं।
computer short tricks
एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए Alt+Tab बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए Ctrl + tab b का इस्तेमाल करें।
ब्राउजर में नया टैब ओपेन करने के लिए Ctrl+T का इस्तेमाल करें। ओपेन ब्राउजर में एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए आप Ctrl+Tab का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप काम कर रहे किसी भी एक्टिव विंडो के मेन्यू में जाना चाहते हैओं तो Alt+Spacebar का इस्तेमाल करें। प्रारंभ मेन्यू में के लिए Windows Logo बटन दबाएं।
इसके अलावा भी ये जरुरी शॉर्टकट की
Ctrl+alt+delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है।
Ctrl + E : Center
Ctrl + L : Left alignment
Ctrl + R : Reload / Right alignment
Prt Sc Sys Rq : इस कमांड के द्वारा हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन कॉपी की जा सकती है।
C:, D:, E : किसी भी ड्राइव के सामने कालेन लगा कर उस ड्राइव को ओपन किया जा सकता है।
Published on:
10 Jul 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
