
भोपाल. मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुरु कर दिया है। शनिवार की शाम कांग्रेस ने पृथ्वीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस की ओर से पृथ्वीपुर सीट पर नितेन्द्र सिंह राठौर को चेहरा बनाया गया है। नितेन्द्र सिंह राठौर कांग्रेस के दिवंगत विधायक स्व. बृजेन्द्र प्रताप सिंह के बेटे हैं। AICC की ओर से जारी किए गए पत्र में नितेंद्र सिह राठौर की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है।
बीजेपी के विरोध के बावजूद कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
बता दें कि नितेन्द्र सिंह राठौर का नाम पहले से ही राजनीतिक गलियारों में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर गूंज रहा था और बीजेपी ने नितेन्द्र सिंह व उनके परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे इसके बावजूद कांग्रेस ने नितेन्द्र सिंह राठौर को पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किया है।
चर्चाएं हैं कि पृथ्वीपुर सीट से पांच बार विधायक रहे स्व. बृजेन्द्र सिंह राठौर के प्रति जनता की सहानुभूति को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने उनके बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर पर दांव खेला है और उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है।
Published on:
02 Oct 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
