8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम सिक्योरिटी में तैनात आरक्षक ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

विदिशा के शमशाबाद का रहने वाला था आरक्षक अजय सेंगर...फ्लैट पर ही खून से लथपथ मिला शव...

2 min read
Google source verification
sucide.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आरक्षक का नाम अजय सेंगर है जो विदिशा के शमशाबाद का रहने वाला था। आरक्षक अजय सेंगर का शव उनके पटेल नगर स्थित तुलसी टॉवर के फ्लैट में मिला है। बुधवार की सुबह जब अजय ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो रिश्तेदार व साथी उन्हें ढ़ूंढ़ते हुए उनके फ्लैट पर पहुंचे जहां खून से लथपथ हालत में अजय की लाश पड़ी हुई थी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अजय ने खुदकुशी क्यों की है।

ये भी पढ़ें- बच्चों को माता-पिता के पास छोड़कर गया था पति, अब बाथरूम में मिली पत्नी की लाश

ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो चला घटना का पता
सीएम सिक्योरिटी में तैनात आरक्षक अजय की ड्यूटी बुधवार को सुबह से थी। वो तय समय के बाद भी काफी देर पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सुरक्षा कार्यालय से अजय को फोन किया गया। फोन रिसीव न होने पर अजय के परिजन से संपर्क किया गया जिसके बाद उन्होंने पटेल नगर में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार जो कि खुद कॉन्सटेबल हैं उनसे संपर्क किया। पहले उन्होंने भी अजय को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ जिसके बाद वो अजय के फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद हैं। खिड़की से देखने पर अजय की लाश नजर आई जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक अजय ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मारी है।

ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद से सदमे में थी पत्नी, 28 दिन बाद खुला राज जानकर हो जाएंगे

एक हफ्ते पहले विदिशा गई थी पत्नी-बेटी
बताया जा रहा है कि अजय अभी घर पर अकेले ही रह रहे थे। पत्नी व बेटी एक शादी में शामिल होने के लिए एक हफ्ते पहले ही विदिशा गए थे। आरक्षक अजय सेंगर विदिशा जिले के शमशाबाद के रहने वाले थे और शमशाबाद के पास ही इमलिया गांव में उनकी ससुराल है। उन्होंने साल 2012 में 10वीं बटालियन सागर में नौकरी ज्वाइन की थी और फिलहाल सीएम सिक्योरिटी में तैनात थे। अजय के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

देखें वीडियो- सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, मौत