प्रदेश वासियों के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान गुरुवार 21 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। ये निःशुल्क बूस्टर डोज अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए जनता के लिए बूस्टर डोज फ्री किया है। विभाग के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खुद को वैक्सीनेट कराने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- JMB आतंकी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार से एक और आतंकी गिरफ्तार, इस राज्य को दहलाने की रची थी साजिश
सीएम शिवराज ने किया अमृत महोत्सव का शुभारंभ
#COVID19 वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ। #Bhopalhttps://t.co/PY5RMfeES3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 21, 2022
कोविड से बचाव के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।
आइए, सहभागिता से एक बार फिर #COVID19 को हराएं। #MPFightsCorona https://t.co/LGvFLAhQIf— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 21, 2022
सीजनल बीमारियों को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में बारिसों के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिये ऐहतियाती उपायों पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में एहतियादी उपायों से जुड़े दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने पंचायत कि ग्रामीण विकास, महिला-बाल विकास, वन, शिक्षा आदि विभागों का अमला नागरिकों से सीधे सम्पर्क में जागरूकता के सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि, बारिश के सीजन के चलते उक्त बीमारियां भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो