
MP ने वैक्सीनेशन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड : पहले दिन 22 लाख 98 हजार 392 लोग हुए वैक्सीनेट
भोपाल. वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभियान के पहले दिन 25 अगस्त को रात 9 बजे तक रिकॉर्ड 22 लाख 98 हज़ार 392 लोगों को वैक्सीनेशन कराया है। बता दें कि, इससे पहले इससे पहले 21 जून को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले चरण में एक दिन में 17 लाख 62 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया था।
प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा भोपाल, देवास ने पछाड़ा
वहीं, अगर जिलो की बात करें, तो प्रदेश में सबसे अधिक उज्जैन में 1 लाख 24 हजार 761 लोगों ने टीकाकरण कराया है। दूसरे नंबर पर इंदौर ने अपनी जगह बनाई, यहां पहले दिन 1 लाख 17 हजार 407 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। तीसरे स्थान पर देवास ने जगह बनाते हुए 78 हजार 852 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। तो वहीं, राजधानी भोपाल में 72 हजार 217 लोगों ने टीकाकरण कराया है।
प्रतिशत में शिवपुरी ने मारी बाजी
वहीं, निर्धारित लक्ष्य की बात करें, तो मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला इसमें सबसे आगे रहा है। शिवपुरी में 179 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है। यहां एक दिन में 40 हजार टीके लगाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि 71 हजार 654 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। वहीं, 32 जिलों में 101 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन दर्ज किया गया है। शिवपुरी के अलावा मंदसौर में 175 प्रतिशत, सिवनी में 159 प्रतिशत, गुना में 147 प्रतिशत, मुरैना में 139 प्रतिशत, बड़वानी में 134 प्रतिशत, सागर में 132 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।
पहले दिन 20 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
मध्य प्रदेश में दो दिवसीय महाअभियान की शुरुआत बुधवार से हुई है। लक्ष्य के पहले दिन प्रदेशभर में 20 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाने का टारगेट सेट किया था। पहले दिन ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों तरह से टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही इस बार वैक्सीन लगवाने वालों के हाथों पर पहले और दूसरे डोज का स्टैम्प भी लगाया जा रहा है। इसमें पहले डोज में एक और दूसरे डोज में दो राइट के निशान भी बने हैं।
वैक्सीनेशन के लिये की गई ये खास व्यवस्थाएं
-टीका लगाने वालों के हाथ पर स्पेशल सील लगाई जा रही है। इसमें पहले डोज के लिए ब्लैक कलर से एक टिक और दो डोज लगाने पर ब्लू कलर से दो टिक किये जा रहे हैं।
2 दिवसीय वैक्सीनेशन का महाअभियान - देखें Video
Published on:
25 Aug 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
