18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ने वैक्सीनेशन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड : पहले दिन 22 लाख 98 हजार 392 लोग हुए वैक्सीनेट

मध्य प्रदेश में रात 9 बजे तक 22 लाख 98 हजार 392 लोगों ने कराया टीकाकरण, उज्जैन में सबसे ज्यादा 1.24 लाख, दूसरे नंबर पर इंदौर, तीसरे पर देवास, तो चौथे स्थान पर रहा भोपाल।

2 min read
Google source verification
News

MP ने वैक्सीनेशन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड : पहले दिन 22 लाख 98 हजार 392 लोग हुए वैक्सीनेट

भोपाल. वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभियान के पहले दिन 25 अगस्त को रात 9 बजे तक रिकॉर्ड 22 लाख 98 हज़ार 392 लोगों को वैक्सीनेशन कराया है। बता दें कि, इससे पहले इससे पहले 21 जून को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के महाअभियान के पहले चरण में एक दिन में 17 लाख 62 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया था।


प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा भोपाल, देवास ने पछाड़ा

वहीं, अगर जिलो की बात करें, तो प्रदेश में सबसे अधिक उज्जैन में 1 लाख 24 हजार 761 लोगों ने टीकाकरण कराया है। दूसरे नंबर पर इंदौर ने अपनी जगह बनाई, यहां पहले दिन 1 लाख 17 हजार 407 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। तीसरे स्थान पर देवास ने जगह बनाते हुए 78 हजार 852 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। तो वहीं, राजधानी भोपाल में 72 हजार 217 लोगों ने टीकाकरण कराया है।


प्रतिशत में शिवपुरी ने मारी बाजी

वहीं, निर्धारित लक्ष्य की बात करें, तो मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला इसमें सबसे आगे रहा है। शिवपुरी में 179 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है। यहां एक दिन में 40 हजार टीके लगाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि 71 हजार 654 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। वहीं, 32 जिलों में 101 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन दर्ज किया गया है। शिवपुरी के अलावा मंदसौर में 175 प्रतिशत, सिवनी में 159 प्रतिशत, गुना में 147 प्रतिशत, मुरैना में 139 प्रतिशत, बड़वानी में 134 प्रतिशत, सागर में 132 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।

पढ़ें ये खास खबर- वैक्सीनेशन का महाभियानः मध्यप्रदेश में रात 9 बजे तक 22 लाख 98 हज़ार 392 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन


पहले दिन 20 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में दो दिवसीय महाअभियान की शुरुआत बुधवार से हुई है। लक्ष्य के पहले दिन प्रदेशभर में 20 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाने का टारगेट सेट किया था। पहले दिन ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों तरह से टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही इस बार वैक्सीन लगवाने वालों के हाथों पर पहले और दूसरे डोज का स्टैम्प भी लगाया जा रहा है। इसमें पहले डोज में एक और दूसरे डोज में दो राइट के निशान भी बने हैं।


वैक्सीनेशन के लिये की गई ये खास व्यवस्थाएं

-टीका लगाने वालों के हाथ पर स्पेशल सील लगाई जा रही है। इसमें पहले डोज के लिए ब्लैक कलर से एक टिक और दो डोज लगाने पर ब्लू कलर से दो टिक किये जा रहे हैं।

2 दिवसीय वैक्सीनेशन का महाअभियान - देखें Video

संबंधित खबरें