20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशों से फिर आ रहा कोरोना वायरस, एमपी में एक दिन में तीसरा केस

देशभर में कोरोना ने फिर दहशत पसरा दी है। केरल में नया वेरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की जिसे एमपी में भी लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश में कोरोना के कई नए केस मिले हैं जिससे हर कोई परेशान हो उठा है। खास बात यह है कि विदेशों से आ रहे लोग कोरोना वायरस भी ला रहे हैं।

2 min read
Google source verification
coronavirusnew.png

विदेशों से आ रहे लोग कोरोना वायरस भी ला रहे

देशभर में कोरोना ने फिर दहशत पसरा दी है। केरल में नया वेरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की जिसे एमपी में भी लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश में कोरोना के कई नए केस मिले हैं जिससे हर कोई परेशान हो उठा है। खास बात यह है कि विदेशों से आ रहे लोग कोरोना वायरस भी ला रहे हैं।

मध्यप्रदेश में नार्वे से आई एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है। यह महिला नार्वे से जबलपुर आई लेकिन फिलहाल उनका कोई पता ठिकाना नहीं मिल रहा है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला में कोरोना का नए वेरिएंट पाया गया है।

यह भी पढ़ें: महाकाल के दर्शन करते ही मुंबई के भक्त ने तोड़ दिया दम

नॉर्वे से जबलपुर आई महिला का जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में सेंपल टेस्ट किया गया था। बुजुर्ग महिला के सेम्पल की जांच रिपोर्ट आई तो हर कोई चौंक उठा। महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद प्रदेशभर में हड़कंप सा मच गया है।

एमपी में नए कोरोना पॉजिटिव मिलने का एक ही दिन में तीसरा केस है। खास बात यह है कि 24 घंटों की अवधि में जो तीन केस सामने आए हैं वे सभी विदेश से एमपी आए हैं। जबलपुर की महिला जहां नार्वे से आई वहीं इससे पहले इंदौर में दो कोरोना संक्रमित मिले। ये दोनों कोरोना संक्रमित मालदीव से लौटे हैं। स्पष्ट है कि एक बार फिर कोरोना वायरस विदेशों से आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 19 से बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह दो दिनों तक होगी जोरदार बरसात

कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य सरकार की नींद उड़ सी गई है। जबलपुर और इंदौर में नए केस मिले हैं हालांकि फिलहाल आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मरीज कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं। यह वेरिएंट अब तक का सबसे मजबूत वेरिएंट बताया जा रहा है।

बुरी बात तो यह है कि नार्वे से आई बुजुर्ग महिला ने जो पता दिया था वह वहां नहीं मिली है। जबलपुर के सीएमएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि संक्रमित महिला को ढूंढा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 48 घंटों में बिगड़ेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन तक होगी झमाझम बरसात